Getting your Trinity Audio player ready...
|
सीतापुर । यूपी श्रमजीवी पत्रकार एशोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने सीतापुर जिले के पत्रकार बीरेंद्र तिवारी को जिला अध्यक्ष घोषित किया तथा पंकज भारतीय,संजय पुरी को
जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार त्रिवेदी जिला महासचिव ,ओमकार नाथ यादव, सतीस आर्य, तुषार मिश्रा
जिला सचिव व प्रभाकर मिश्रा को सदस्य मनोनीत किया गया जिला अध्यक्ष बीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पत्रकार के साथ उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पत्रकार ही देश का चौथा स्तम्भ है ठंडी या गर्मी बरसात में जब लोग घर में रहते हैं तब भी एक पत्रकार अपने शरीर और परिवार की परवाह न करते हुए खबर लिखने के लिए निकल जाता है और जब कोई समाज अपराधियों से प्रताड़ित हो या किसी भी प्रकार का दिक्कत हो प्रशासन का सहयोग न मिल रहा हो तब भी लोग पत्रकार के पास जाते हैं और पत्रकार निडर होकर ईमानदारी से खबर लिखता है और उस पर कार्रवाई भी कराता है तो ऐसी स्थिति में पत्रकार के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त किया जाएगा अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी । पत्रकारों के साथ हम सदैव खड़े हैं अगर किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी परेशानी हो तो आपके साथ बीरेंद्र तिवारी हमेशा खड़ा मिलेगा पत्रकारिता ने हमारे देश की आज़ादी में अहम् भूमिका निभाई, देश जब गुलाम था तब अंग्रेजी हुकूमत के पाँव उखाड़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक समाचार पत्र पत्रिकाओं का सम्पादन शुरू हुआ था। समाचार-पत्र पत्रिकाओं ने देश को जोड़ने व एकजुट करने में अहम भूमिक निभाई थी। पत्रकार का कार्य सही समाज के लोगों को हक की दिलाना है। वर्तमान में पत्रकारिता पद्धति पर चिंता जताते हुए कहा की इस समय पत्रकरिता व्यवसाय बनता जा रहा है जो कि शुद्ध रूप से गलत है। यदि किसी भी व्यक्ति को धन कमाना है तो वह व्यक्ति व्यवसाय करता है न कि पत्रकारिता । पत्रकारिता में धन का कोई स्थान नहीं है। जो सच को सच और झूठ को झूठ कहने का साहस रखते हैं । वही एक निडर और ईमानदार पत्रकार है श्री तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी स्वच्छ छवि से पत्रकारिता पर ही विशेष जोर दें ।