जनरल सलूट मेंटर्स लगातार अग्रसर – इस बार लड़कियों ने दिखाया कमाल

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अपने उच्च कोटि के प्रशिक्षण और लगन से जनरल सलूट मेंटर्स की दो लड़कियों ने पैरा मिलिट्री फोर्सेज मई कमयाबी पायी। ये दो कैंडिडेट्स है अलवर, राजस्थान के एक छोटे से गांव कांकरा बरोड़, तहसील बहरोड़ की रहने वाली सपना चौधरी और लखनऊ वृन्दावन की रहने वाली शालिनी पाल। दोनों ही कैंडिडेट्स ने अपने अथक परिश्रम और जनरल सलूट मेंटर्स की बहुत उच्च कोटि की ट्रेनिंग के नतीज़न क्रमशः असम राइफल्स और बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इन दोनों ने जी जान लगाकर जनरल सलूट मेंटर्स के बताये गए ट्रेनिंग प्रोग्राम को समय अनुसार पालन किया और सफलता प्राप्त की। जनरल सलूट मेंटर्स मै की जाने वाली ट्रेनिंग का यह सबसे बड़ा फायदा है की यहाँ पर सिर्फ भारतीय सेना के सीनियर अफसर ही ट्रेनिंग करवाते है। इसी वजह से जब भी कोई कैंडिडेट इस अकादमी मै पूछ ताछ के लाइट आता है तो उन सबकी सीधा मुलाक़ात किसी न किसी सैन्य अफसर से होती है जिससे उन्हें इनफार्मेशन फर्स्ट हैंड प्राप्त हो जाती है। यहाँ पर मौजूदा समय पर ब्रिगेडियर यशपाल सिंह, कर्नल एन एस चौहान ,कर्नल ऐस पी सिंह और कर्नल रामेन्द्र सिंह है। ये सब अपने अपने क्षेत्र में काफी अनुभवी और एक्सपर्ट है। शायद ही ऐसी बनावट किसी और कोचिंग अकादमी में अभी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *