Getting your Trinity Audio player ready...
|
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल बड़ागाँव के प्रांगण में गोल्डन किड्स फेस्टिवल डे बडी धूमधाम से मनाया गया। प्रोग्राम का आरम्भ कक्षा चार के नन्हे- मुन्हे बच्चों की वन्दना से हुआ। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा सिंह ने बच्चो को पढाई एवं अभिभावको को बच्चो की उचित परवरिश के लिए प्रेरित किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुति की गयी। स्कूल मैनेजर सुधीर कुमार के ताऊजी एवं मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर यूएसए डॉ सत्यपाल सिंह आर्य ने अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को उनके कैरियर के लिए प्रेरित किया। स्कूल मैनेजर सुधीर कुमार ने बच्चो को नैतिक मूल्यो के बारे मे समझाते हुए पढाई के महत्व के बारे मे बताया। प्रोग्राम का समापन स्कूल डायरेक्टर केपी सिह एव मनीष कुमार ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चो को ट्रॉफी देकर किया। प्रोग्राम के संचालन में कल्पना, कीर्ति, मन्जू एवं ज्योति सहित सभी अध्यापको का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।