मा दक्षिणा कली मंदिर का स्थापना दिवस व श्रृंगार उत्सव विशाल भंडारे के साथ संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर,
नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के निकट (फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे) स्थित श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 39वां दिवसीय वार्षिक स्थापना दिवस एवं भव्य श्रंगारोत्सव रविवार को सायंकाल बड़े धूम-धाम से विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को ताता लगा रहा। सांय मन्दिर पर हवन पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। मां भक्तों के दुर्भाग्य का विनाश कर सौभाग्य का उदय कर देती है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन -पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1984 महाशिवरात्रि के दिन किया गया था। दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ो लोगों ने भण्डारे में महाप्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल भजन संध्या का शुभारम्भ मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया और बैंक महाप्रबंधक विजेंद्र सिंह,बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तेज सिंह व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ उत्तम गुप्ता ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
भक्ति जागरण में पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी गीत गायक पंकज सिन्हा, गायिका शैली गगन ने मां काली की “मुरतिया बढ़ा निक लागेला” व गायक दीपक पाठक देव ने “बम बम बोल रहा है काशी “गीत गाकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। गायक व अभिनेता जितेंद्र झा ने एक से एक देवी गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायक जुबेर खान ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गीत गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। देवी जागरण में जस्ट डान्स के डॉयरेक्टर कृष्ण पाण्डेय ने मां की एक से एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों की वाह वाहि लुटी। गहना कोठी फर्म के विवेक सेठ मोनू व सिद्धविनायक ज्वेलर्स फर्म के सूरज सेठ द्वारा काली मंदिर पर आये हुए सभी श्रद्धालुओं को बुनिया प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सपा नेता अजय त्रिपाठी, अरविंद बैंकर,डॉक्टर विपुल सिंह ईएनटी सर्जन डॉक्टर बृजेश कनौजिया ,नेत्र सर्जन डॉक्टर अजय पांडे, डॉ शैलेश सिंह, ऑर्थो सर्जन आलोक यादव, डॉ पी के सिंह, छात्र नेता यशवीर सिंह सोनू भगवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अंजना सिंह, रमेश सिंह, दीपक श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ,ओम प्रकाश जायसवाल विक्रम गुप्ता ,रामपाल विश्वकर्मा, राम अवतार यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आए हुए सभी लोगों का स्वागत देवेश सिंह व सर्वेश सिंह सोनू ने किया और आभार पत्रकार वन्देश सिंह ने प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *