Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आरएसपीएल ग्रुप का प्रोडक्ट घड़ी डिटर्जेंट लगातार सालों से घरों में अपनी जगह बनाए हुए है और लोगों का भरोसा जीते हुए है। उपभोक्ताओं के इसी भरोसे को और मजबूत करने के लिए ना सिर्फ कंपनी अपने प्रोडक्ट को निरंतर बेहतर बनाने का प्रयास करती है बल्कि उपभोक्ताओं की डिमांड के अनुसार इसमे समय समय पर कई बदलाव भी किए जाते हैं |
इसी कड़ी मे हाल ही मे अब नए घड़ी डेटर्जेंट पावडर को लॉन्च किया गया है जोकि अत्यधिक बेहतर और कारगर है।इसकी लॉन्च संडीला कुमार एंटरप्राइज (मनोज जी) द्वारा की गई जहां आरएसपीएल के सदस्य शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि इस शक्ति बूस्टर मे जो क्षमता है वो दुनिया के किसी दूसरे डिटर्जेंट मे नहीं है| इसके जरिए यह भी प्रयास किया गया है कि पहले जो कपड़ों को आधे घंटे तक भिगा कर रखना पड़ता था अब शक्ति बूस्टर के जरिए सिर्फ यही काम सिर्फ 5 से 10 मिनट मे हो जाएगा जिससे महिलाओं का समय भी बचेगा।इस दौरान मुख्य रूप से शिवकांत द्विवेदी, नितिन कटियार और हरदोई की सेल्स टीम मौजूद रही |