अमीषा बसेरा करेंगी देश की नंबर वन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस फेमिना इंडिया 2023 में शिरकत

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ में जन्मी उत्तराखंड की अमीषा बसेरा देश की नंबर वन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस फेमिना इंडिया 2023 के ताज की दौड़ में शामिल हो गयी है। लखनऊ में जन्मी उत्तराखंड की अमीषा बसेरा ने 30 अन्य प्रतियोगियों के साथ जगह बनाई है। फेमिना मिस इंडिया में अन्य राज्यों की 30 खूबसूरत व टैलेंटेड युवतियां क्राउन के लिए जलवा बिखेरेंगी।
फेमिना मिस इंडिया 2023 फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता का 59वां संस्करण होगा। दो साल के अंतराल के बाद ऑडिशन से लेकर फाइनल तक प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया ऑन-ग्राउंड होगी। इम्फाल, मणिपुर में अप्रैल 2023 में होने वाले फाइनल में, 29 राज्यों (दिल्ली सहित) से प्रत्येक प्रतियोगी और सभी केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू और कश्मीर सहित) के सामूहिक प्रतिनिधि, 30 प्रतिभागियों को जोड़कर खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
आयोजन के अंत में, कर्नाटक की सिनी शेट्टी अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी, जो मिस वर्ल्ड 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और राजस्थान की रुबल शेखावत और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान क्रमशः पहले और दूसरे रनर-अप का ताज पहनाएंगी।
ज्यूरी ने ऑडिशन राउंड में मॉडल युवतियों के टेलेंट की काफी प्रशंसा की है। अमीषा बसेरा के पिता डॉ हरीश बसेरा एमडी मेडिसिन एंड सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट दून हॉस्पिटल एंड कॉलेज, माता डॉक्टर तरूणा शर्मा वाइस प्रिंसिपल एंड एचओडी फार्मोकोलॉजी हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जॉली ग्रांट,अमीषा बसेरा के फूफा ब्रिगेडियर यशपाल सिंह, कजिन सिस्टर डॉक्टर, कजिन ब्रदर सेना में कैप्टन पद पर ,चाचा एनएचपीसी में सीनियर इंजीनियर हैं। ब्रिगेडियर यशपाल सिंह ने बताया कि अमीषा बसेरा बहुत ही होनहार, प्रतिभावान, गुणी और सफल व्यक्तित्व. सबकी चहेती और बहुत समझदार जो दिमाग और दिल का सही बैलेंस बनाकर काम करती है उसे हमेशा गर्व है इन संस्कारों पर जो उन्हें अपने बड़े बुजुर्गों से मिले हैं. अपनी सफलता के लिए वह शुक्रगुजार है अपने माता-पिता बुआ और फूफा, चाचा चाची, सगे और कजिन भाई बहनों और सभी शुभचिंतकों की। बसेरा खानदान की बेटी, पूर्वज विलेज बरसायत तहसील डीडीहाट डिस्ट्रिक्ट पिथौरागढ़ उत्तराखंड के हैं। लखनऊ निवासी उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *