Getting your Trinity Audio player ready...
|
सोशल मीडिया और टी वी चैनलों पर इन दिनों चमत्कारी बाबाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार धाम बनाम अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति वाले प्रकरण में हज़ारों बाबाओं को एक्सपोज करने वाले श्याम मानव भी काफी चर्चा में रहे। इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ गया है झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर का। अपनी बहुप्रतीक्षित संदेशपरक फिल्म ‘वांछा’ को लेकर वो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। झारखंड की धरती से जुड़ी इस फिल्म की शूटिंग सम्पन्न हो चुकी है। मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले मनोज कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के कैमरामैन सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा ‘गोलू’, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम, बिनय सिंह, शालिनी, पम्मी, सुरेंद्र सिन्हा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं। प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वांछा’ आधुनिक संदर्भ में सामाजिक समस्याओं पर जन-जागृति पैदा करते हुए अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय