होली के त्यौहार के मद्देनजर सीओ व एसडीएम के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

आगामी त्यौहार को शांति पूर्ण सौहार्द के साथ मनाने की अपील

रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव

पाली-(हरदोई) आगामी होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए गुरुवार को थाना पाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी हेमन्त उपाध्याय की मौजूदगी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सवायजपुर उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने की। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय एवं उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा सभी समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि आने वाले दिनों में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। और कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे का संदेश देता है।इससे लोगों को सीख लेनी चाहिए। रंग गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से सम्पन्न हो। होली के पवित्र त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि नगर व क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति ने अफवाह फैलाने और अराजकता करने की कोशिश की तो उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। यह बात पीस कमेटी की बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कही। नगर व क्षेत्र के गांवों में होलिका दहन का स्थान चिन्हित है,वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें।बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना गया और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई।साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया कि यदि आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होती है या कोई भी व्यक्ति त्यौहार में अराजकता फैला रहा है तो उसकी सूचना तुरन्त थाने पर दें। पाली थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली के पावन त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। बैठक के दौरान , प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय,इंस्पेक्टर विजय प्रताप विंद, एसएसआई,संजय राय, एसआई श्रीपति मौर्य,एस आई राकेश शुक्ला, आबकारी इंस्पेक्टर जितेंद्र समेत नगर सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान,एवं दोनों समुदाय के गणमान्य नगरवासी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *