Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रीय सेवा योजना टी0डी0 महिला महाविद्यालय जौनपुर में विशेष शिविर के आज तीसरे दिन सरस्वती वंदना एवं पी0टी0करने के पश्चात दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने अपने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में आज एक स्वच्छता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया दोनों कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने-अपने चयनित गांवो मातापुर एवं वाजिदपुर दक्षिणी स्वयं सेविकाओं के साथ जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए नारा लगा रही थी कि स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जान लेवा है और साफ सफाई के विषय में सबको सचेत किया आज बौद्धिक सत्र की मुख्य वक्ता डॉ राजश्री सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र( पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस)के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “हर पल की मेहनत को काम से जोड़ेंगे पूजा भी यही होगी जब आराम को छोड़ेंगे” साथ ही यह भी कहा कि जब तक एक बेटी पढ़ती है तो पूरा समाज राष्ट्र परिवार आगे बढ़ता है आए हुए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संजीव कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद डॉ0 रीता सिंह ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका आयुषी तिवारी ने किया।