Getting your Trinity Audio player ready...
|
ए के एच फिल्म एंड प्रोडक्शन हाउस ने पिछले दिनों अपना पहला वीडियो एल्बम ‘तेरे इश्क़ में’ लॉन्च किया। मुकेश गुप्ता द्वारा सह-निर्मित इस वीडियो एल्बम के संगीतकार पंकज भट्ट हैं। इसी कार्यक्रम के दौरान चर्चित व्यवसायी और उद्यमी, निर्माता अभिनेता अक्षय हरियानी ने अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित बर्न बार एंड किचन में अपना जन्मदिन भी संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बख्शी, पंकज बेरी, विश्वजीत सोनी, गायक राजू टॉक, अभिनेत्री सरगम, दीपू शर्मा, अरमान ताहिल, सोनिया माहेश्वरी, ईशा पारेख, एसीपी संजय पाटिल, तन्मय सेनगुप्ता, फिल्म्स टुडे के राजेश श्रीवास्तव, आदित्य कुमार, पीआरओ पुनीत खरे और मंजीली हरियानी की उपस्थिति में मनाया।
प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय