Getting your Trinity Audio player ready...
|
मृत्युंजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ
सिंधु भवन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश का एकमात्र सिंधु संस्कृति केंद्र है जिसका पुनः निर्माण 40 वर्षों बाद नवीन कार्यकारिणी द्वारा कराया गया जिसमें गोपीनाथ चंदानी (अध्यक्ष) दीपक लालवानी (महामंत्री) गौतम राजपाल व मनोज हिरवानी (सह मंत्री) डॉ. श्रवण कुमार उत्तमचंद हिरवानी (संरक्षण) व भूपेश डोडेजा (कोषाध्यक्ष) सत्येंद्र भावनानी (ऑडिटर) के अथक प्रयासों से संभव हुआ
संत शिरोमणि साईं झंडू राम जी के आशीर्वाद से वह सभी ट्रस्टी गण के सहयोग से यह काम संभव हुआ
भवन का उद्घाटन साईं मोहनलाल जी व साईं नितिन राम जी द्वारा किया गया और शाल व मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया
मोहनदास लधानी मुरलीधर आहूजा नानक चंद लखवानी हंसराज राजपाल जेपी नागपाल धर्मपाल राजपाल सुदाम चंद चंदवानी अशोक चंदवानी प्रो. जी के लालवानी नानकराम खटवानी डॉ घनश्याम भावनानी व अन्य मुखी गणों का ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया
सिंधी समाज के वरिष्ठ वह अग्रणी सेवा करने वाले व संस्थाओं के अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया जिसमें अतुल राजपाल परमानंद खत्री अमर अठवानी अशोक मोतियानी श्याम कृष्णानी विवेक लधानी अशोक केवलानी सतीश चंदानी सुनील जोतवानी दुनीचंद चंदानी तरुण संघवानी का सम्मान किया गया
समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुरदास जोतवानी वासुदेव कारण प्रदीप सचदेवा मुकेश केवलानी रतन मेघानी का भी सम्मान किया गया विशाल खट्टर पार्टी द्वारा सांस्कृतिक संध्या वा विषय भजनों ने सबका मन मोह लिया
अध्यक्ष गोपी नाथ चंदानी द्वारा सबका स्वागत किया गया महामंत्री दीपक लालवानी द्वारा निर्माण की पूर्ण रिपोर्ट रखी गई सह मंत्री गौतम राजपाल ने सिंधु भवन ट्रस्ट का दृष्टिकोण रखा जिसमें उन्होंने कहा कि इस तरह का भवन प्रदेश के हर जिले में होना चाहिए
डॉ श्रवण कुमार संस्थापक सदस्य द्वारा सिंधु भवन का इतिहास रखा गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतराम चंदवानी वासुदेव कारण डॉ राजेंद्र केसवानी वीरेंद्र खत्री विजय सेहता जितेंद्र शादरा प्रकाश बलानी पीसी आहूजा प्रताप बहादुर गिरधर खट्टर वेदप्रकाश राजपाल सरल जागते नरेश बजाज सतीश अठवानी कन्हैया आचढ़ा संजय जेसवानी मनीष आहूजा अमृत राजपाल विनय मालानी मुख्य रूप से उपस्थित रहे
अंकित गुप्ता आर्किटेक्ट व संतोष हंसानी कांट्रेक्टर के सहयोग रहा
जगदीश खटवानी दर्पण लखवानी राजेश शेरवानी चोइथराम जितेन चंदानी का भी धन्यवाद किया गया
कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र भावनानी द्वारा किया गया