पेंशनर्स अठ्रारह माह के अवशेष महंगाई राहत के भुगतान की उठाई मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

सेवानिवृत्त कर्मचारि एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित पेंशनरों साथियों को होली की शुभकामना देते हुए अवगत कराया की सभी पेंशनर साथी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन देकर शीघ्र बनवा ले जो साथी पहले से आवेदन किए हैं वह केवाईसी कराके कार्ड डाउनलोड करले, जिससे आगे आने वाले समय मे चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।
बैठक को संबोधित करते हुए पेंशनर्स एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव अपने संबोधन मे कोविड-19 के नाम पर राज्य कर्मचारियों के 18 माह के महंगाई भत्ता एवं वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स को देय महंगाई राहत के शीघ्र भुगतान की सरकार से मांग किया। बैठक को संबोधित करते हुए ओंकार नाथ मिश्रा ने सभी सदस्यों से अधिक से अधिक साथियों को सदस्य बनाने केलिए प्रयास करने का अनुरोध किया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपने संबोधन में पेंशनरों को दिए जाने वाले रेल यात्रा कंसेशन को तुरंत बहाल करने के साथ पेंशनरों की लंबित समस्याओं को को शीघ्र वार्ता कर निस्तारित करने की मांग की गयी। सरकार की पेंशनरों की उपेक्षा पर असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में स्थानीय स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं पेंशन पुनरीक्षण के कार्यों का निस्तारण जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालय अध्यक्षों से शीघ्र पूरी करने की अपेक्षा की गई अन्यथा स्थिति में संबंधित के विरुद्ध संगठनात्मक कार्रवाई का संकल्प लिया गया। बैठक को मुख्य रूप से सर्व श्रीअजय कुमार सिंह, बीके यादव, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी मंजू रानी राय, नंदलाल सरोज हीरालाल आजाद अशोक कुमार मौर्या यस यन सिंह कंचन सिंह ओमप्रकाश सिंह यदुनाथ यादव के के तिवारी मिथिलेश कुमार जायसवाल बद्रीनाथ सिंह अरुण कुमार श्रीवास्तव डीके मिश्रा सूर्य बली स्वामीनाथ मिश्रा अमोद कुमार सिंह भानु प्रताप श्रीवास्तव सुखराम संतोष कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर भारत यादव रमेश मोहम्मद निशा फारुकी रामजीत यादव भारी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राम अवध लाल श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *