Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर विद्युत कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के केन्द्रीय आवाह्न पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ जौनपुर में मुख्यालय पर स्थित 132 के0वी0 अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय जौनपुर के परिसर में समय दोपहर 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ई0 आतिश कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्य बहिष्कार हुआ, जिसमें जनपद के ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता, संविदा कर्मियों ने भारी संख्या में भाग लिया। सभा में मुख्य रूप से ऊर्जामंत्री के साथ हुए समझौते का क्रियान्वयन न होने से बिजली कर्मियों में भारी रोष है। निगम प्रबन्धन के स्चेच्छाचारी, तानाशाही पूर्ण रवैये के विरूद्ध जमकर विरोध/कार्य बहिष्कार किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के जनपद संयोजक श्री निखिलेश सिंह ने कहा कि प्रबन्धन द्वारा किये गये समझौते को पूर्ण नहीं किया जाता है तथा बिजली कर्मचारियों का दमन किया जाता है एवं हड़ताल के दौरान कर्मचारियों का उत्पीड़न होता है तो समस्त कर्मचारी जेल भरो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सभा में ई0 पंकज जायसवाल, ई0 अभिषेक केसरवानी, श्री संजय यादव, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये तथा कहा गया कि प्रबन्धन अगर अपनी जिद्द पर अड़ी रही तो हम कर्मचारी बाध्य होकर हड़ताल करेंगे ई0 धमेन्द्र कुमार, ई0 विरेन्द्र पाल, ई0 सौरभ मिश्रा, ई0 अशोक कुमार सिंह, ई0 धमेन्द्र मौर्या, श्री अश्वनी श्रीवास्तव, श्री विश्राम मौर्या, श्री निधि श्रीवास्तव, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री मोहन पान्डेय, श्री अमित खरे, श्री इन्द्रजीत पाल, श्री सागर श्रीवास्वत, श्री गिरीश यादव श्री प्रीतम श्रीवास्तव एवं भारी संख्या में कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बिजली कर्मचारी संयुक्त सघर्ष समिति के संयोजक श्री निखिलेश सिंह द्वारा किया गया।