आयुर्वेदिक दवा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट , एक की मौत दो जख्मी,धमाके से दहला इलाका

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया जब एक आयुर्वेद दवा बनाने के की फैक्ट्री में विस्फोट होने से फैक्ट्री में कार्य कर रहे तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई , दो की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। यह फैक्ट्री घनी आबादी में होने के कारण दमकल की गाड़ियां मौके पर नही पहुंच पाई , फायर कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ब्लास्ट के धमाके से पूरा इलाका दहल गया। बड़ी वारदात होने के बाद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहा है।
नगर कोतवाली थाना अंतर्गत उर्दू बाजार में घनी आबादी में अलम्पिक लैबोरेट्री नाम से आयुर्वेद दवा बनाने की फैक्ट्री काफी दिनों से चल रहा था। सोमवार की दोपहर इस दवा कारखाने में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया। विस्फोट के चलते पूरे फैक्ट्री में आग लग गया। जिसके कारण पूरे इलाका दहल गया। इस हादसे में कारखाने के मालिक नुर मोहम्मद, तथा उनके परिवार के सदस्य फैज और रेयाज बुरी तरह से झुलस गए। तीनो को जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां पर इलाज के दरम्यान नूर मोहम्मद की मौत हो गई । फैज और रेयाज की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया।
इस मामले में मौके पर पहुचे जिला अग्निशमन अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गई थी लेकिन रास्ता सकरा होने के कारण छोटी गाड़ी भी घटना स्थल नही पहुंच पाई, लम्बी पाइप जोड़कर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। दवा फैक्ट्री में आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं है इनके पास फायर विभाग का कोई लाइसेंस भी नहीं है आगे जांच पड़ताल की जा रही है
वह इस मामले पर घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि दवा खाने में फास्फोरस और सल्फर मिलाकर दवा बनाया जा रहा था, उसी समय विस्फ़ोट होने से फैक्ट्री मालिक नूर मोहम्मद, उनके परिवार के रेयाज और फैज बुरी तरह से झुलस गए तीनो को जिला अस्पताल भेजा गया , जिसमे नूर मोहम्मद की मौत हो गई , रेयाज और फैज की हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है।फैक्ट्री का लाइसेंस था या नही इस सवाल के जवाब में सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। हेलो सिटी में चीट कहना है कि समय-समय पर शॉपिंग मॉल होटलों की जांच पड़ताल की जाती है बावजूद इसके घनी आबादी में यह कैसे चल रहा था यह जांच का विषय है। घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर इश्तियाक अहमद ने बताया कि यह कोई ज्वलनशील पदार्थ से विस्फोट हुआ है जिसमें 3 लोग झूलसे थे यहां आने पर एक की मौत हो गई है घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बड़ा सवाल ये उठता है कि जब सिटी मजिस्ट्रेट यह दावा कर रहे हैं इस समय समय पर होटलों में शॉपिंग माल में बड़ी बिल्डिंग में बराबर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए चेकिंग की जाती है तो ऐसे में घनी आबादी के बीच में आयुर्वेदिक दवा बनाने की फैक्ट्री किस के शह पर चल रही थी क्या इनके पास स्वास्थ्य विभाग का लाइसेंस फायर विभाग की एनओसी , जिला अस्पताल द्वारा जिला प्रशाशन द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा विज्ञान /विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट जिनके आधार पर ये फैक्ट्री संचालित हो सकती है क्या फैक्ट्री मालिक के पास यह सारे दस्तावेज उपलब्ध थे या नहीं यदि नहीं थे तो इनके लिए जिम्मेदार कौन है और उनके खिलाफ कार्रवाई कब तक की जाएगी।जिला प्रशासन के लिये ये बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *