Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रदेश के पहले निजी एमएसएमई औद्योगिक पार्क की स्थापना के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह को इसका प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
प्लैज योजना के तहत जनपद के प्रमुख उद्यमी राकेश अग्रवाल उमा एक्सपोर्ट ग्रुप द्वारा जीटी रोड पर भांकरी पर औद्योगिक पार्क विकसित किए जाने की ओर कदम बढ़ाया गया है। डीएम ने कहा कि अलीगढ़ को ताले, हार्डवेयर और मूर्ति कारोबार से जाना जाता है। कारोबारी लंबे समय से औद्योगिक पार्क की मांग कर रहे थे, जहां सभी संसाधन उपलब्ध हो सकें। शासन से प्रस्ताव पास होते ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के दौरान जनपद के उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा एक निजी औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाने के संबंध में एमओयू साइन किया गया था।
प्रदेश सरकार द्वारा इसी वर्ष घोषित प्लैज योजना के तहत विकसित किए जाने वाला यह पार्क जनपद का ही नहीं अपितु प्रदेश का पहला निजी क्षेत्र का औद्योगिक पार्क होगा। इसमें उद्यमी 10 से 50 एकड़ की भूमि पर निजी औद्योगिक पार्क विकसित कर सकेंगे। तीन वर्ष तक यदि पार्क विकसित नहीं किया जाता है तो एक प्रतिशत ब्याज के स्थान पर छह प्रतिशत लगेगा। योजना शहर से सटे हुए भांकरी जीटी रोड से मात्र 600 मीटर की दूर है। 14.5 एकड़ भूमि का लैंड यूज औद्योगिक है। आठ करोड़ 30 लाख की लागत से बन रहे पार्क में नियमानुसार 75 प्रतिशत एमएसएमई को स्थान दिया जाएगा।