बजट में व्यापारियों के हित के लिए व्यवस्था की गयी है: राजनाथ सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मंडल का होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ।
अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्रथम सत्र की शुरूआत .पंकज सिंह विधायक नोएडा एवं.बनवारीलाल कंछल प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
पंकज सिंह को मंचासीन पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र और मोमेंटो केदार नाथ मंदिर का चित्र एवं तस्वीर देकर सम्मानित किया।
बनवारीलाल कंछल को अंगवस्त्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
आज एक समरसता ये दिखी कि सारे लखनऊ के व्यापारियों ने एक साथ शपथ ली कोई न तो अध्यक्ष अलग था न तो कार्यकारिणी सदस्य सब एक साथ थे।
विधायक पंकज सिंह ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
विधायक ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें सम्मानित मंच पर आने का मौक़ा दिया है इसके लिए सभी को धन्यवाद और निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी।
बनवारी लाल कंछल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमारे नव निर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ महामंत्री कोषाध्यक्ष चेयरमैन हम सभी पदाधिकारियों को हमारी तरफ़ से बधाई हम ऊर्जावान अध्यक्ष महामंत्री को बहुत बहुत बधाई ।
चेयरमैन राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद एक तुलसी और नीम के पेड़ के समान है तुलसी और नीम के पत्ते खाने के बाद आराम मिल जाती है उसी प्रकार सांसद जी की छाँव में रहने से ही सभी समस्याएँ स्वतः समाप्त हो जाती है।
सचेतक अनिल विरमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्षामंत्री जब हमारे मुख्यमंत्री थे तब भी उनके दरवाज़े व्यापारियों के लिए खुले रहते थे आज भी नई दिल्ली में व्यापारियों के लिए उनका दरवाज़ा खुला रहता हैं जिसके लिए हम उनका बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है।
अध्यक्ष अमर नाथ मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि आप जैसे लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री को प्राप्त का देशवासियों एवं लखनऊ के निवासी अभिभूत हैं जहाँ एक तरफ़ आपके रक्षामंत्रित्व काल में देश की सेना का मनोबल बढ़ा है और सभी सीमाओं पर हमारे सैनिक दुश्मन की आँख से आँख डाल का दुश्मनों को पीछे हटने को मज़बूत नहीं करते बल्कि अंदर घुस कर मार रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ देश में स्व- निर्मित आयुधों का उत्पादन बढ़ा है हम आज निर्यात भी कर रहे है आपके ऐसे चमत्कारी व्यक्तित्व की तुलना लोह पुरुष के रूप में की जा सकती है एक तरफ़ जनता के प्रति आपका समर्पण लगाव एवं पितृत्व भाव संरक्षण देता है वही रक्षामंत्री के रूप में आपका पराक्रम दुश्मन को पीठ दिखाने को मजबूर करता है।
रक्षामंत्री को पाँच पन्ने का एक व्यापारियों की समस्या का ज्ञापन भी सौंपा जिसे सभी व्यापारियों के सामने पढ़कर सुनाया और व्यापारियों की समस्या को रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को अवगत कराया।
अध्यक्ष ने माँग की कि विदेशों की भाँति खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन कारोबार को अंकुश आवश्यक है ऑनलाइन बिक्री पर 10प्रतिशत का शेस लगाया जाए अथवा राज्य सरकार के द्वारा स्थानीय कर में 10 प्रतिशत शुल्क लगाया जाए।
प्रधानमंत्री योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ व्यापारियों को मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री व्यापारी पेंशन का दायरा बढ़ाना चाहिए व्यापारी अपने द्वारा जमा किए गए GST कर के अनुपात में पेंशन का हक़दार बन सके आयु सीमा 60 वर्ष होनी चाहिए क्योंकि व्यापारी आजीवन व्यापार में कार्यरत रहता है।
बांग्लादेश में रेडीमेड का कारोबार बढ़ने का कारण सामान पर प्रणाली है भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार 80 करोड़ जनता को मुफ़्त राशन की सुविधा सरकार से प्राप्त है इसलिए रेडीमेड वस्तुओं का निर्यात बढ़ाने के लिए पाँच प्रतिशत GST की दर होनी चाहिए इसी तरह जूता चप्पल पर भी कर की दर 5% होनी चाहिए क्योंकि यह एक बड़ा चमड़ा उद्योग एक कुटीर उद्योग है ।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कानून में GST की भाँति एक ही पंजीयन पर दुकान गोदाम की सुविधा होनी चाहिए
शैंपलिग का रिज़ल्ट विलंब से आने के कारण उतने दिन विभाग द्वारा स्टॉक माल को सीज कर देते है प्रत्येक अधिकारी के साथ एक आधुनिक टेस्टिंग किट उपलब्ध हो यदि मानक में कोई ख़ास बात न हो तो उस माल को सीज न किया जाए सैंपलिग ग़लत होने पर निर्माता कंपनी पर कार्रवाई की जाए व्यापारी का उत्पीड़न न किया जाए।
ड्रग लाइसेंस लेते समय ही फ़ूड लाइसेंस भी दिया जाए क्योंकि कागजों की लिखापढ़ी एक समान है।
वरिष्ठ मंत्री पवन मनोचा जीने संबोधित करते वे कहा कि अन्य प्रदेशों की भांति लखनऊ के रिफ्यूजी मार्केट के व्यापारियों का स्वामित्व आज के DM सर्किल रेट के हिसाब से मिल जाना चाहिए।
वह डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए पहुँच ज़रूरी है कि खुदरा एवं थोक व्यापारियों को सरकार का सर्वेक्षणों प्रोत्साहन प्राप्त होना चाहिए।
रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हमें ज्ञापन दिया है इसमें केंद्र सरकार से संबंधित समस्याओं के लिए सत्र समाप्त होते ही एक दिन समय लेकर सभी समस्याओं के लिए वित् मंत्री या अन्य जिसकी भी ज़रूरत होगी उनके साथ एक बैठक दिल्ली में कराकर सभी समस्या हल करायी जायेंगी राज्य की समस्या उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक देख लेंगे यदि हमारी भी ज़रूरत पड़ेगी तो मै पूरा प्रयास करूँगा।
बजट में व्यापारियों के हित के लिए व्यवस्था की गयी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों के हित में मेरी सरकार कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *