Getting your Trinity Audio player ready...
|
रविवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन होटल रिवरव्यू के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ ग्राम विकास अधिकारी आनंद प्रकाश त्रिपाठी एवं पर्यवेक्षण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह एवं मंत्री देवेश कुमार यादव ने किया। अधिवेशन में जनपद के समस्त विकास खंडों से आये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने तीसरी बार सर्वसम्मति से डॉ फूलचंद कनौजिया को जिला अध्यक्ष,रामकृष्ण पाल को जिला मंत्री एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को प्रांतीय प्रतिनिधि हेतु निर्विरोध चयनित किया। जनपद कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राय, संजय श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष आजाद कुमार यादव, सुरेशचंद्र, इंद्रजीत पाल, संयुक्त मंत्री कृष्ण चंद यादव, उपाध्यक्ष महिला कृतिका मिश्रा,मीना रानी कोषाध्यक्ष विनोद सहाय श्रीवास्तव,सह कोषाध्यक्ष नंदकिशोर संगठन मंत्री विनोद सिंह,सुनील उपाध्याय,अजय रजक, संदीप यादव,मोहम्मद शाहिद,अमित सिंह सांस्कृतिक मंत्री पूजा सोनी प्रचार मंत्री अनूप दीक्षित,राजेंद्र यादव मीडिया प्रभारी अविनाश सिंह,राजेश चौधरी संप्रेक्षक राकेश रोशन एवं प्रवक्ता दीपक सिंह सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संरक्षक आनंद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संयुक्त खंड विकास अधिकारी कौशांबी प्रदीप कुमार मौर्य ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुये विश्वास जताया कि नवीन कार्यकारिणी संवर्ग के हितों हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के गठित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की एकता में बल है निकट भविष्य में हम शासन एवं प्रशासन से कर्मचारी हित के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष कर सफलता हासिल करेंगे। अधिवेशन में बालेश्वर मौर्य,बाबूलाल, दयाशंकर पटेल,अरुण शुक्ला,प्रदीप शंकर श्रीवास्तव,अरविंद यादव, जितेंद्र शाह,सत्येंद्र कुमार,कमलेश कुमार, अभिषेक यादव,रामलाल पाल,प्रमोद शर्मा,अजय मौर्या आदि विभिन्न विकास खंडों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी धर्मापुर संजय श्रीवास्तव ने किया।