Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बाल सदन मोतीनगर में अंतर्जनपदीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद के 6 जूडो क्लबों से 150 से अधिक बालक- बालिकाओं व तकनीकी अधिकारियों ने मिनी, सब जूनियर व जूनियर वर्ग के जूडो मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड रेफरी व सातवीं ब्लैक बेल्ट मुनव्वर अंजर, विशेष अतिथि जापानी जूडो कोच सोना नगाओ रहे। प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश ने सभी अतिथियों व तकनीकी अधिकारियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय रेफरी जूडो उमेश सिंह ने किया। घनश्याम मौर्य आयोजन सचिव ने सभी खिलाड़ियों का तकनीकी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। राजेंद्र शर्मा टेक्निकल ऑफिशियल भी उपस्थित रहे।