जिलाधिकारी के आदेश को ताक पर रख धड़ल्ले से चल रही हैं भूसा बनाने वाली मशीन

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के खेतों में खड़ी फसल की आगजनी को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने जहां 15 अप्रैल तक स्ट्रा रीपर (भूसा बनाने वाली मशीन) पर रोक लगा दी है,वही संचालक जिलाधिकारी के आदेश को ताक पर रख तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से भूसा बनाने वाली मशीन चला रहे हैं।
बताते चलें कि मंगलवार लगभग सुबह लगभ 10 बजे बिगही के दक्षिण व डेवड़ार तुला के उतर एवं टिकरिया नाथ सिंह के पश्चिम सिवान में एक नहीं दो-दो भुसा बनाने वाली मशीन खेतों में चलती देखी गयी।ग्राम पंचायत खजूरी के दक्षिण एवं भेउसा ग्राम पंचायत के भैसहिया गांव के उत्तर सिवान में खेतों भूसा बनाने वाली मशीन चल रही थी। सूत्र बताते हैं कि यह काम पुलिस व स्ट्रा रीपर संचालक की साठ-गांठ हो रहा है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठक ने कहा कि तहसील क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों एवं चौंकी इंचार्जों को निर्देश दिया गया है कि रोक के बावजूद अगर तहसील क्षेत्र खेतो में भूसा मशीन चलती दिखाई दें तो संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *