Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर । मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक नाबालिक किशोरी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी का लड़का व एक अन्य युवक ने जबरजस्ती करने की कोशिश की. किशोरी के शोर मचाने पर उसके परिवार के लोग जग गए और आरोपित दोनो युवकों पकड़ लिया. दोनो युवको ने घर की महिलाओं व किशोरी के पिता से मार-पीट किया और छत से कूद गए जिनमे एक युवक भागने में सफल हो गया और दूसरा चोटिल हो गया ।परिवार के लोगों ने उक्त युवक को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
ताजा मामला उरूवा थानाक्षेत्र का है.उरूवा चौराहे के माल्हनपार रोड पर परसा तिवारी निवासी अखिलेश तिवारी अपना चुनाव कार्यालय बना रखे हैं सामान्य सीट से यह पूर्व में चुनाव लड़ने की तैयारी में थे लेकिन बाद में नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट आरक्षित हो गयी तो वह अपने ही गांव की श्रीमती मुलेला देवी को चुनाव में उतार दिए. बीते रात लगभग 12:15 बजे एक 11 वर्षीय एक लड़की अपने घर के सामने स्थित शौचालय में शौच करने निकली । पहले से ही दो युवक टिल्लू पुत्र अज्ञात व परसा त्तिवारी गांव निवासी आकाश सोनकर पुत्र राजकुमार मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे।लड़की को देखते ही उसे खींचकर ले गए और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे । लड़की के शोर मचाने पर उसका पिता जग गया।उक्त दोनों युवकों ने लड़की के परिजनों से मार-पीट भी किया।
इस मामले में आरोपित आकाश सोनकर के पिता राजकुमार सोनकर ने भी उरूवा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उरूवा अरविंद सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखा जा रहा है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी