आईपीएल मैच पर सटटेबाजी कराने वाले सात चढें पुलिस के हत्थे

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

जौनपुर। क्राइम ब्रांच की टीम एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सतीस कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार यादव चौकी सिपाह व उप निरीक्षक आफताब आलम चौकी प्रभारी पुरानी बाजार तथा उप निरीक्षक तारकेश्वर राय चौकी प्रभारी भण्डारी मय हमराहियों के साथ देखभाल क्षेत्र में मौजुद थें कि मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग आईपीएल 2023 सीजन 16 में कुछ व्यक्ति एक टाकिज के ग्राउण्ड मे आईपीएल का सट्टा लगा रहें थें तथा मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वालेट के माध्यम से पैसो की हेरफेर की जा रही है तथा कुछ रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है यदि जल्दी किया जाय तो वह पकडे जा सकते है मुखवीर की सूचना पर उक्त टाकिज के पास से अभियुक्त उपरोक्त को मोबाइल मय रजिस्टर व पर्ची तथा दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाडी के साथ किशन जयसवाल पुत्र प्रेम जयसवाल निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली शीतल कुमार पुत्र फूलचंद साहू अबीरगढ टोला, रूपचंद सोनकर पुत्र रामबली सोनकर निवासी चकप्यार अली थाना कोतवाली जौनपुर, श्री प्रकाश यादव पुत्र लाल चंद यादव निवासी रसुलाबाद, राज कुमार सोनी पुत्र स्व लालचंद सोनी निवासी उर्दू बाजार, अबूराफे उर्फ शीबू पुत्र मोहम्द फारूख निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार, अशफाक अहमद पुत्र स्व मुख्तार निवासी रौजा जमाल खां को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय कोतवाली में मु0अ0सं0 1062023 धारा 465,468, भादवि व 13 जुआ अधिनियम व 66 सी आईटी एक्ट मे समय 3, 40 तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों का चलान न्यायलय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *