Getting your Trinity Audio player ready...
|
पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म ‘छत्रपति’ में साउथ स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा की फीमेल लीड होंगी अदाकारा नुसरत भरुचा। वी. वी. विनायक द्वारा निर्देशित और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) की नवीनतम प्रस्तुति ‘छत्रपति’ एस.एस. राजामौली की फिल्म का आधिकारिक रीमेक है जिसमे प्रभास लीड रोले में नज़र आये थे। इस फिल्म में जबरदस्त हाई ऑक्टेन एक्शन सीन देखने को मिलेगा। अभिनेता श्रीनिवास बेलमकोंडा इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 12 मई को देश भर में रिलीज़ होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय