Getting your Trinity Audio player ready...
|
दीपक कसेकर जी शिक्षा मंत्री के साथ साथ मुंबई के पालक मंत्री भी है, जनता मे सरकार के प्रति विश्वास बढ़ाने और जनता की समस्याओ के समधान हेतु उन्होंने मुंबई महानगर पालिका के c वार्ड मे “सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पे पुलिस प्रशासन, महानगर पालिका के सारे विभागों के उच्च अधिकारी, म्हाडा के अधिकारी, अतिक्रमण के उच्च अधिकारियो के साथ मंत्रालय के हर बिभाग के अधिकारी चन्दनवाड़ी स्थित सी बिभाग मे वार्ड ऑफिसर उद्धव चन्दनशिवे के देखरेख मे उपस्थित थे,उक्त अवसर पे 150 से ज्यादा नागरिकों ने अपनी शिकायतों के साथ इस कार्यक्रम मे भाग लिया.पहले तो यह सरकार का मार्केटिंग स्टंट लगा क्योंकि शिकायत का समय 4से 6 बजे तक था लेकिन मंत्री महोदय और वार्ड ऑफिसर उद्धव जी की कार्यकुशलता से सारे लोगो के परेशानियों को ना केवल सुना गया अपितु उनको समयसीमा मे दूर करने का मंत्री जी ने आश्वासन भी दिया उक्त अवसर बिपिन गुप्ता और ए पी मार्केट के गिरीश दुबे जी ने 30 साल पुराने ए पी मार्केट के दुकानदारों के ओनरशिप की समस्या से मंत्री महोदय को अवगत कराया जिसे पालक मंत्री दीपक कसेकार जी ने 15 दिनों मे सुलझाने का आश्वासन दिया उक्त अवसर पे भाजपा के माजी विधायक अतुल shah, जनक संघवी, रिटा मकवाना, शरद पेटिवाला,आकाश राजपुरोहित और अन्य राजनेता उपस्थित थे | एक मंत्री के स्तर पर जिस तरीके से जनसुनवाई हुई है अगर यह वास्तव मे सफल होता है तो यह पुरानी सरकारों के लिए ेएक उदहारण बनेगा जिससे ना केवल सरकार की छवि अच्छी बनेगी अपितु जनता मे सरकार के लिए विश्वास भी बढ़ेगा जिसका फायदा सरकार को आगामी चुनाव मे भी होगा |