Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सैनिक कालोनी नियर शहीद पथ नगराम रोड, अवध विहार योजना में स्थित सैनिकों के मकान को यथावस्थान योजना में समायोजित करने के सन्दर्भ में आवास एवं विकास परिषद मुख्यालय जाकर पूर्व सैनिकों ने आवास आयुक्त को अपनी व्यथा सुनाई और कहा कि निर्माण खण्ड-8 लखनऊ के अधिशाषी अभियन्ता एवम् दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए। सभी सेवारत / सेवानिवृत्त सैनिक व अन्य सैनिक कालोनी के निवासी है जो कि पिछले 20 वर्षों से कानूनी रूप से रजिस्ट्री कराकर अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। अधिशाषी अभियन्ता के पत्राचार द्वारा त्रुटिपूर्ण अथवा पूर्णतः गलत सूचना प्रसारित की जा रही है। जो कि अनैतिक है और साथ ही सभी सैनिक कालोनी के निवासियों के प्रति अवमानवीय भी है। अधिशाषी अभियन्ता के पत्र में सैनिक व उनके परिवार को अवैध व्यवसायिक गतिविधियां जैसे शब्द का प्रयोग डराने व धमकाने की कोशिश आय दिन करते हैं। जो कि कदाचित उचित नहीं है।