Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
जौनपुर। भारत सरकार द्वारा किसान के लिए विशेष किसान सम्मान निधि मे लाभार्थियों के लिए 22 मई से 10 जून तक जिले मे विशेष कैम्प लगाया जा रहा है।
जिसमे लैंड सिंडिंग डाटा, आधार संसोधन डाटा, एवं जिन लाभार्थियों का सम्माननिधि का ईकेवाईसी कम्प्लीट नही है वो लोग इस शिविर मेँ पहुंचकर लाभ लें सकते हैँ।
जिला कृषि अधिकारी केके ने बताया की 215289 लाभार्थी हैँ जिनका ईकेवाईसी डाटा पेंडिंग है, लाभार्थी प्रत्येक दिन गाँव मेँ लगने वाले कैम्प मे जाकर अपने डाक्यूमेंट मे सुधार कर सकते है।
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अनुराग सिंह और प्रेम नारायण सिंह ने बताया की जिले मे न्याय पंचयात मे रोस्टर के अनुसार कैम्प लगाया जा रहा है।
सीएससी जिला प्रबंधक अनुराग सिंह ने बताया की जिले के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को निर्देशित किया गया है की वो अपने ग्राम प्रधान एवं सचिव के सहयोग से अपने-अपने सेंटर पे भी कैम्प लगाके बनाये।
जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने सभी लाभार्थियों से अनुरोध किया है की वह अपने गांव मे लगने वाले कैम्प मेँ अवश्य पहुंचें और अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पे जाकर अपना ईकेवाईसी अवश्य चेक करवाले जिससे लाभ मिल सके।