Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ। BBD green city club house में एक दिवसीय महावास्तु कार्यशाला का आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम की शुरुआत फैक्ट्री mahavastu condultant आचार्य Dr शालिनी व वास्तु विशेषज्ञ प्रेम panjavani ने की l
Certified trainer व architect Aacharya somil ने बताया कि जीवन की किसी भी समस्या का समाधान बिना तोड़ फोड़ के सम्भव हैl mahavastu में 16 दिशाओं व 32 प्रवेश द्वारों पर काम किया जाता है
और हर दिशा का अपना गुण धर्म है कोई भी दिशा अच्छी या बुरी नहीं है ।
महावास्तु certified trainer व consultant आचार्य प्रखर दीक्षित जी ने बताया कि क्यों आज के सन्दर्भ में महावास्तु जरूरी है l विद्या वही है जो वर्तमान संदर्भ में उपयोगी है, महावास्तु का विज्ञान पूर्णतया हिंदू सनातन ज्ञान पर आधारित हैl कोई भी वास्तु मूलतः ४५ ऊर्जाओं से मिल कर बनता है ,और सभी ऊर्जाए जीवन को गतिमान रखने के लिए आवश्यक है ।महावास्तु जीवन में विभिन्न पहलुओं जैसे करियर, संबंधों, खुशी, प्राप्तियां इच्छापूर्ति आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं को हल करने में सहायता करता है। कैसे अपने वांछित जीवन को प्रकट करने के लिए अपने स्थान (घर) को कैसे प्रोग्राम कर सकते हैं, यह भी बताता हैl
एक व्यक्ति अपने घर की 16 दिशाओं और कुंडली के 12 भावों में समन्वयन के साथ जीवन को सरल कर सकता हैl
संगोष्ठी के दौरान वास्तु से जुड़े प्रश्नों/जिज्ञासाओं का भी समाधान हुआ l
एस्ट्रो विशेषज्ञ सादिया ने बताया कि महावास्तु के साधारण से उपचारों से कैसे नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त हुए l
महावास्तु एक्सपर्ट प्रणद मिश्रा , shshikala नुपुर व एस्ट्रो महावास्तु remeadies विशेषज्ञ अनामिका वर्मा के द्वारा इच्छुक लोगों को उनके घर या ऑफिस/फैक्ट्री के नक्शे पर योगदान भी दिया गयाl