शेफ और शिक्षा विभाग द्वारा लैंगिक न्याय और समानता पर लड़को को जागरूक करने हेतु 5 दिवसीय शिविर का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

शेफ और शिक्षा विभाग द्वारा लैंगिक न्याय और समानता पर लड़को को जागरूक करने हेतु 5 दिवसीय शिविर का आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के सहयोग से स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन (शेफ) के आरोहिणी कार्यक्रम अपनी एक अनूठी पहल के तहत 19 जून से 24 जून तक सहभागी शिक्षा केंद्र लखनऊ में चयनित 86 बालकों के लिए 5 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन कर रहा है | यह शिविर सीतापुर के लहरपुर ब्लॉक के 43 उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों से आने वाले बालकों के लिए आयोजित किया गया हैं|

इन 43 विद्यालयों में बच्चों के साथ लैंगिक न्याय और समानता जैसे मुद्दों पर लगातार हुई चर्चाओं और गतिविधियों के बाद प्रत्येक विद्यालय से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 2 बालको को “चैंपियन ऑफ़ जेंडर जस्टिस” के रूप में तैयार कर लैंगिंग मुद्दों के पैरोकार के रूप में देखा जायेगा | यह पहली बार होगा जब ये लड़के अपने गाँव और घरों से निकल कर लैंगिक मुद्दों पर काम करेंगे|

इस शिविर के माध्यम से बच्चे खुद को जाने, मेरा जीवन मेरी पसंद, पुरुषत्व एवं हिंसा, समानता और भेद भाव, विवाह और पितृसत्ता, लाइफ प्लान, अपने गांव में काम करने हेतु योजना संगठन का निर्माण आदि कई विषयो पे चर्चा और नाटक से माध्यम से बच्चो की समझ को विकसित किया जायेगा | साथ ही कई मुद्दा आधारित फिल्मो का प्रदर्शन कर उन पर चर्चा भी की जाएगी|

आरोहिणी कार्यक्रम की प्रबंधक प्रियंका जी कहना है की “जेंडर के मुद्दों पर अकसर हम सिर्फ लड़कियों पर ही केन्द्रित होकर रह जाते है, लेकिन हम यह मानते है की एक समाज लैगिक और सामाजिक न्याय से भरा तभी हो सकता है जब समाज का हर व्यक्ति महिला, पुरुष और अन्य इस बदलाव में बराबरी से शामिल हो”

शेफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद चित्रवंशी जी ने कहा की “यह पहला मौका है जब शेफ लड़कों के साथ इस तरह के शिविर का आयोजन कर रहा हैं जो लडको को लैंगिक समानता को समझने और उसे अपने जीवन में लागू करने की कोशिश कर सके ”

शिविर का उद्देश्य लड़कों को लैंगिक मुद्दों पर जागरूक कर उन्हें अपने घरो और समुदाय में महिलाओं और लड़कियों के लिए एक सुरक्षित और बेहतर दुनिया का निर्माण करने के लिए तैयार करना है| ये लड़के अपने घर और गाँव में अभिभावकों और समुदाय को लैंगिक और सामाजिक मुद्दों पर उनकी समझ बनाने तथा समाज में हो रही कुरीतियों पर जागरूक करने का काम करेंगे| कार्यक्रम का अंत 24 जून 2023 को सभी बच्चो को प्रमाण पत्र वितरण के साथ समाप्त किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *