तीन दिवसीय योग शिविर श्री दयाल योग प्रचार समिति द्वारा आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

तीन दिवसीय योग शिविर श्री दयाल योग प्रचार समिति द्वारा आयोजित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर 3 दिवसीय योग शिविर श्री दयाल योग प्रचार समिति द्वारा आयोजित महाप्रभु जी योग शिविर का दुसरा दिन दिव्य योग मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी अमितदेव जी महाराज जी ने अवागत करवाया महाप्रभु जी की 135 वर्षीय योग संस्था के नीव का पत्थर योगेश्वर देवीदयाल महाराज जी के कर-कमलों द्वारा दिव्य योग मंदिर गोहाना रोड रोहतक की सन 1951 में की गई इसे योगेश्वर रामलाल जी भगवान और योगेश्वर मूलाखरज जी भगवान के महाप्रभु जी योग को समर्पित किया गया था। इसके बाद सदगुरुदेव स्वामी सुरेंद्र देव जी महाराज द्वारा इसका मार्गदर्शन किया गया योगाचार्य नित्यानंद और योगाचार्य कार्तिकेय ने बताया की महाप्रभु जी के आशीर्वाद से उनके पिता ब्रह्मलीन योगाचार्य अशोक जी महाराज के पास दिव्य योग मंदिर में आज तक जो भी बीमार व्यक्ति आया है उसे योग क्रियाओं के माध्यम से नया जीवनदान मिला है और इसके एक नहीं अनेकों उदाहरण है। आज दिव्य योग मंदिर में आए सभी लोगों को नासिका में बादाम रोगन डालकर जलनेति करवाई गई। उन्होंने बताया कि मनुष्य के शरीर में नजला जुखाम साइनस दमा एलर्जी आंख नाक कान और गले से संबंधित रोगों का इलाज योगिक क्रियाओं एवं योगासनों द्वारा संभव है। आज प्रातः योग शिविर के दौरान गुरु मां मीना देवी,भगत जगदीश चंद्र बंसल, रविंद्र कुमार,अजय निझावन,संजय कादयान,तनिश बजाज, मनोज लूथरा, संजय निझावन, प्रीति गोस्वामी, पारुल सचदेवा, आराध्या बजाज अन्नू मग्गो के अलावा अनेक योग साधक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *