संत निरंकारी मिशन द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

Getting your Trinity Audio player ready...

संत निरंकारी मिशन द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत वन वल्र्ड वन हेल्थ विषय पर आयोजित

 

जौनपुर, 20 जून, 2023: संत निरंकारी मिशन द्वारा दिनांक 21 जून, 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर मिशन की विभिन्न शाखाओं में योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत ‘वन वल्र्ड, वन हेल्थ’ विषय अनुसार प्रातः 6.00 बजे से स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन द्वारा खुले स्थानों एवं पार्को में आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में जनपद जौनपुर मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन व पट्टीनरेंद्रपुर भवन के प्रांगण में योग शिविर आयोजित किया गया।

 

यह जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जसवाल ने देते हुए आगे बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के निर्देशन में जहां आध्यात्मिक जागरूकता को अधिक महत्व दिया जा रहा है वहीं समाज कल्याण के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मागदर्शन देने हेतु अनेक परियोजनाओं को क्रियान्वित रूप से संचालित किया जा रहा है। मिशन इन गतिविधियों के लिए सदैव सराहा एवं प्रशंसा का पात्र भी रहा है। सत्गुरु माता जी का यही कहना है कि हम सभी में आध्यात्मिक जागृति तभी संभव है जब हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो तभी हम सभी का संपूर्ण सर्वांगीण विकास हो सकता है। अतः हमें समय समय पर स्वास्थ्य जागरूकता हेतु भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि हम तन एवं मन से स्वस्थ रह सके।

 

‘योग दिवस’ कार्यक्रम का विशाल रूप में आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष के 400 से अधिक स्थानों पर, संत निरंकारी मण्डल के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी के निर्देशन में उत्साहपूर्वक किया जायेगा। जैसा कि विदित ही है कि वर्ष 2015 से ही संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा ‘योग दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद जौनपुर मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन व पट्टीनरेंद्रपुर भवन में योग दिवस आयोजित

मीडिया सहायक
उदय नारायण जायसवाल
मो. 9565 565631

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *