राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ ने राष्ट्र हित में समान नागरिक संहित कानून (UCC) को अबिलम्ब लागू कराए जाने के समर्थन में भारत सरकार से की अपील

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ ने राष्ट्र हित में समान नागरिक संहित कानून (UCC) को अबिलम्ब लागू कराए जाने के समर्थन में भारत सरकार से की अपील

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदूवादी पंडित हृदेश शर्मा के नेतृत्व में समान नागरिक संहिता कानून के समर्थन में अविलम्ब लागू कराए जाने के समर्थन में एक बैठक कुंठा देवी धर्मशाला राठौर नगर आसफाबाद चन्द्रनगर फिरोजाबाद में की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ हिंदूवादी पंडित हृदेश शर्मा ने कहा- एक देश में देश के प्रत्येक नागरिकता के लिए एक कानून होना चाहिए क्योकि एक देश में दो कानून नहीं चलेंगे हमारे भारतवर्ष में जाति, वर्ग, धर्म के आधार पर कानून बना हुआ है जबकि संविधान के आर्टिकल 44 में वर्णित है कि प्रत्येक नागिरक के लिए किसी भी जाति, धर्म, मजहब का हो उसके लिए एक कानून होना जरुरी है समान नागरिकता संहिता कानून के लागू होने से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, यहूदी, सभी के लिए एक ही समान कानून होगा समान नागरिक संहिता के लागू होने से देश में रह रहे नागरिको में आपसी हीन भावना का भाव समाप्त हो जायेगा

महिलाओ को समान अधिकार दिया जायेगा।लडकियों की शादी की उम्र लगभग 21 वर्ष सभी वर्ग के लिए निर्धारित की जाएगी। पुरुष-महिलाओं को बहु-विवाह करने की परमीशन नहीं होगी। शादी, तलाक, और जमीन जायदाद के हिस्से में सभी धर्मो के लिए केवल एक ही कानून लागु किया जायेगा। लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं को अपने पुत्र की सम्पत्ति पर अधिकार और गौद लेने सम्बन्धी सभी मामलो में एक समान नागरिक संहिता कानून लागू हो जायेगा। समुदाय के पर्सनल लॉ में बराबर हक़ की बात नहीं है ऐसे में यू. सी. सी. लागु होने से गौद ली जाने वाली संतानों को भी बराबर का हक़ मिलेगा।

जबकि समान नागरिक संहिता कानून पहले से ही अमेरिका, बंगलादेश, तुर्की, मलेशिया, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, इजिप्त, सूडन, आयरलैंड में बना हुआ है जब जब भारत में यूसीसी लागू करने की बात रखी जाती है तो कुछ दल, पार्टी, नागिरक इसका विरोध शुरू कर देते है जबकि इस देश का भला समान नागरिक संहिता कानून लागु होने से ही है इसलिए सभी देशवासियों इस यूसीसी का सर्मथन करे जय हिंद जय भारत

सत्यप्रकाश राठौर, विपिन वित्थरिया, अभय पाठक, सतीश चक, सौमेश पचौरी, राहुल गर्ग, कृपाल राठौर, श्यामवीर दिवाकर, सोनू, श्याम सिंह, रामू राठौर, नेकपाल राठौर, हिमांशु गर्ग, अनूप राठौर, राजकुमार, राजेश राठौर, राजू चक, राहुल दिवाकर, अनिल राठौर, अबधेश चौहान, अरविन्द प्रताप सिंह, अनूप राजोरिया, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *