किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी बनाये गए सलीम भाटी

Getting your Trinity Audio player ready...

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न*

उमाकान्त लाला ब्यूरो चीफ

शाहजहाँपुर : :: जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एजेंडा के बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होने उद्यमियों की शिकायतों एवं सुझावों को भी सुना।
बनतारा एवं अट्सलिया के बीच विद्युत घर की स्वीकृति के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को प्रबंध निदेशक माध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ को टेंडर निर्गत किए जाने के संबंध में अर्ध शासकीय पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।जिसके संबंध में निरंतर विलंब होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त उद्योग एवं अधिशासी अभियंता विद्युत से जवाब तलब करने के निर्देश दिये। अजीजपुर जिगनेरा में बने 220 केवी विद्युत सब स्टेशन को जमौर विद्युत सब स्टेशन से जोड़े जाने के संबंध में प्रबंध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ को टेंडर निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में अर्ध शासकीय पत्र प्रेषित करने हेतु जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। भूगर्भ जल स्रोत संरक्षण हेतु प्रत्येक भवन औद्योगिक परिसर जिसका क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर से अधिक है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग रूफ टॉप स्थापना अनिवार्य कर दिए जाने पर सहायक अभियंता लघु सिंचाई को औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक संगठनों एवं पदाधिकारियों के मध्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित करने हेतु कैंप के आयोजन कराने के निर्देश दिए गए थे। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में प्रगति ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई से जवाब तलब करने एवं अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान रोजा में जल निकासी की समस्या को लेकर उद्यमियों ने जिलाधिकारी को जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जल निगम के अधिकारियों को जल निकासी का प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा , नगर मजिस्ट्रेट वेद प्रकश मिश्र , अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवम संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *