प्रधानाचार्य की तानाशाही रवैया से शिक्षक,छात्र परेशान।

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रधानाचार्य की तानाशाही रवैया से शिक्षक,छात्र परेशान।

गोरखपुर मंडल प्रभारी आशुतोष चौधरी

श्री राम रेखा सिंह इन्टर कॉलेज उरूवा बाज़ार गोरखपुर मे कार्यरत सभी
शिक्षक विगत कई वर्षों से विद्यालय में पठन-पाठन की मूलभूत सुविधाओं का अभाव का मुद्दा उठा रहे है लेकिन समस्या जस का तस बना हुआ है आखिर किसकी दया दृस्टी महेरबान है की साहब पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही अब देखना यह है की क्या आज शिक्षको ने फिर से तमाम ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला विधालय निरीक्षक को ज्ञापन दे कर कार्यवाई की मांग किये और नारेबाजी करते हुये कार्यवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दिये ।
शिक्षकों कहना है कि हम शिक्षकों द्वारा दर्जनों बार प्रधानाचार्य को मौखिक /लिखित ज्वलंत समस्या जैसे – शुद्ध पेयजन का संकट, कक्षों में साफ-सफाई व पंखो का आभाव खुनी नालियों, पी.टी.ए. का विधिपूर्वक गठन न करना, विद्यालय के पुस्तकालय का न खुलना पत्रिका का प्रकाशन न कराना, साईकिल स्टैंड का न होना समय सारिणी को समय से प्रकाशित न करना शिक्षकों/कर्मचारियों के लिए सुरक्षित शौचालय न होना, मध्यान भोजन का मानक के अनुरूप उपलब्ध न कराना आदि को अवगत कराया गया लेकिन प्रधानाचार्य के तानाशाहीपूर्ण व अड़ियल रवैये से समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया प्रधानाचार्य विद्यालय में अनियमित रहकर एक भी समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। गतवर्ष हम शिक्षकों की समस्या को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय गोरखपुर ने बैठक कर कई समितियां गठित की थी। लेकिन प्रधानाचार्य गठित कमेटी को अनदेखा कर अपने मनमाने ढंग से हम शिक्षकों व छात्र/छात्राओं को परेशान कर रहे है। विद्यालय की अनेक ज्वलंत मूलभूत सुविधाओं का निस्तारण न होने पर हम शिक्षक गण शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कराने को वाध्य होगें ।
इस अवसर पर , संतोष कुमार, प्रवीणकुमार ,राकेश चंद्र त्रिपाठी
विजय प्रकाश मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, अमृत पाल ,शुभम राय, होम प्रसाद पाठक, अभिषेक यादव, पल्लवी राय ,सुरेंद्र प्रताप सिंह ,वकील सिंह ,राधेश्याम पांडेय, प्रवीणकुमार श्रीवास्तव, साधना सिंह ,राज किशोर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *