Getting your Trinity Audio player ready...
|
तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने देश भक्ति, नारी सशक्तिकरण, भाई चारा, योगा आदि थीम पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसे देख दर्शकगढ़ भाव विभोर हो गए। स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत ही खूबसूरती से पूरे कार्यक्रम को संचालित किया गया। मुख्य अतिथि लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया। स्कूल के संस्थापक निदेशक दिलीप सिंह ने देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीरों की कुर्बानियों को याद दिलाया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह व कार्यक्रम निदेशक प्रदीप सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर स्कूल के संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर (कैप्टन) इंद्र जीत सिंह, लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष जय कृष्णा साहू जैकी, रमाशंकर सिंह, इंद्रपाल सिंह, नितिन गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, विनय बरौतिया, अतुल सिंह, दिलीप जायसवाल, हसन अब्बास, विशाल बरनवाल, कौशल त्रिपाठी, दीपक साहू, जगन्नाथ मोदनवाल सुड्डू, देवेश जी वैश्य, देवेंद्र सिंह पिंकू और समस्त स्कूल स्टाफ शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।