Getting your Trinity Audio player ready...
|
जेसीआई जौनपुर में जेसी बलवाड़ी स्कूल पर किया ध्वजारोहण और जरूरतमंद बच्चों में बाटी सामग्री।
नगर के युवाओं के अग्रणी समाजसेवी संस्था जेसीआई जौनपुर नें जरूरतमंद गरीब बच्चों के लिए चलाए जा रहे स्कूल जेसीज एच सी एफ बालवाड़ी जूनियर हाई स्कूल अहियापुर जौनपुर में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया और स्कूल के बच्चों को आज के दिन के महत्व के बारे में बताया गया। तत्पश्चात बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ-साथ शिक्षण सामग्री, पेंसिल बॉक्स, टिफिन आदि का वितरण भी किया गया। संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हमें उन शहीदों को नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को निछावर कर दिया। जेसी बलवाड़ी स्कूल के संस्थापक चेयरमैन श्री राकेश श्रीवास्तव जी ने आजादी के महत्व के बारे में बताया। पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राधे रमण जयसवाल जी ने उक्त अवसर पर वीर शहीदों को याद किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम निदेशक जेसी हफीज साह, विशाल तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, कृष्ण गोपाल जयसवाल, रतन सीकरी, चित्रगुप्त वाचस्पति, सौरभ बरनवाल, अभिषेक बैंकर, राज साहू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था सचिव आकाश केसरवानी ने किया।