Getting your Trinity Audio player ready...
|
*विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारियां जोरों पर, गेट मीटिंग जारी*
*24 को विशेषज्ञ लेक्चर ऑनलाइन, 25 को सम्मेलन और वैज्ञानिक गोष्ठी का आयोजन होगा*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ, “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहे है” इस विषय पर 25 सितंबर 2023 को विश्व भर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाएगा इस परिपेक्ष्य में फार्मासिस्ट फेडरेशन ने देश और प्रदेश के सभी संगठनों, संस्थाओं और फार्मासिस्ट साथियों से इस अवसर को समारोह पूर्वक मनाने का अनुरोध किया है ।
फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि लखनऊ में 24 और 25 दोनों दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस हेतु गेट मीटिंग लगातार जारी है विभिन्न चिकित्सालयो में फार्मासिस्ट साथियों के साथ बैठक की जा रही है ।
साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन प्रो डॉ हरलोकेश ने बताया कि 24 सितंबर को फार्मेसी क्षेत्र के वैज्ञानिक, वरिष्ठ शिक्षाविद, उद्योगों के फार्मासिस्ट, औषधि एवं खाद्य विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के अस्पताल और सामुदायिक फार्मासिस्टों की एक ऑनलाइन मीटिंग होगी , जिसमें फार्मासिस्ट फेडरेशन के मानक सलाहकार डॉक्टर पी सी दीवान, Dipsar दिल्ली के कुलपति प्रो रमेश गोयल और सभी क्षेत्र के वरिष्ठ जनों का संभाषण होगा जिसे विभिन्न सोशल मीडिया पर लाइव किया जाएगा ।
25 सितंबर को लखनऊ में एक फार्मासिस्ट सम्मेलन एवं वैज्ञानिक संगोष्ठी भी आयोजित की गई है जिसमें शासन एवं सरकार के विभिन्न प्रतिनिधि अपना आशीर्वचन देंगे ।
फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के लिए एक संचालन समिति फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक की अध्यक्षता में बनाई गई है इसके सचिव अखिल सिंह है । समिति में वेटरनरी से किरन सिंह, होम्योपैथी से अरविंद कुमार गुप्ता, आयुर्वेद से सी पी पांडे, संविदा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के श्री प्रवीण कुमार यादव, यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र, लोहिया से श्री अशोक उमराव, पीजीआई से दिनेश कुमार, कारागार से आनंद मोहन मिश्रा, समाज कल्याण से ए आर कौशल, लखनऊ मंडल यूथ अध्यक्ष अनिल दुबे, धीरेंद्र, अभिषेक शुक्ला, श्रम बीमा से उदय राज यादव शामिल हैं ।
कार्यक्रम में विषय पर चर्चा होगी दो वैज्ञानिक विषयों पर लेक्चर होगा, पोस्टर प्रतियोगिता रंगोली आदि का भी आयोजन होगा ।