Getting your Trinity Audio player ready...
|
क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गोण्डा में रेलवे आवास क स्थिति में सुधार तथा पुर्ननिर्माण कराये जाने की मांग किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
गोण्डा। पूर्वोत्तर रेलवे परामर्श दात्री समिति की बैठक में क्षेत्रीय रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा महाप्रबंधक के समक्ष रेलवे से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण का मुद्दा जनहित में उठाया गया।
जेड. आर. यू. सी. सी. सदस्यों की गोरखपुर रेल मुख्यालय पर हुई बैठक में गोण्डा जनपद से पंकज कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे समेत सभी जोन के सभी वरिष्ठ रेल अधिकारियों को रेल यात्रियों के हित में सरयू साकेत एक्स्प्रेस जिसका मनकापुर से इलाहाबाद एवं इलाहाबाद से मनकापुर तक आवागमन है, इसका विस्तार गोण्डा जं• तक किये जाने व गोण्डा से लखनऊ तथा लखनऊ से गोण्डा पैसेजर सवारी गाड़ी का संचालन किया जाना, लखनऊ से जगन्नाथ पुरी वाया गोण्डा तथा जगन्नाथपुरी से लखनऊ वाया गोण्डा मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, कामाख्या से लखनऊ वाया गोण्डा तथा लखनऊ से कामाख्या वाया गोंडा एक्स्प्रेस गाड़ी का संचालन प्रतिदिन किये जाने, गोण्डा से नई दिल्ली, नई दिल्ली से गोण्डा तक प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी चलवाने, लखनऊ से रांची वाया गोण्डा तथा रांची से लखनऊ वाया गोण्डा,
डालीगंज से मैलानी के मध्य चलने वाली पैसेंजर गाडियो मे डिब्बो की संख्या काफी कम रहने के कारण गोला,लखीमपुर एवं सीतापुर स्टेशनो से यात्री उसमे चढ़ नही पाते है और अंत अंत में उन्हे अपना टिकट कैंसिल करना पडता है। प्रत्येक गाड़ी मे कम से कम 2-2 कोच बढाये जाये।
गाड़ी नंबर 15009/10 का ठहराव अभी तक मोहिबुललापुर स्टेशन पर नही प्रदान किया गया है जबकि यह काफी पुरानी मांग है और इसे कई स्तर की बैठको मे उठाया जा चुका है। अधिवक्ताओं, व्यापारियो, दैनिक यात्रियों तथा छात्र/छात्राओं की सुविधा हेतु बाघ एक्सप्रेस एवं आम्रपाली का गोण्डा कचहरी रेलवे स्टेशन पर तथा मनकापुर पर बाघ एक्सप्रेस, गोरखधाम तथा अमरनाथ एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किये जाना। 12569/12570 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक से जरवल रोड पर किया जाये। गोण्डा में रेलवे आवास की स्थिति में सुधार तथा पुर्ननिर्माण कराये जाने, पूर्वोत्तर रेलवे की सभी प्रमुख गाड़ियों में सी. सी. टी.वी. कैमरा लगाये जाने, गोण्डा रेलवे स्टेशन की ओर जाने जले वाली जर्जर सड़को का निर्माण करने एवं गोण्डा में अपर मण्डल रेल प्रबंधक को नियंत्रित गोंडा रेल मुख्यालय पर नियुक्त किये जाने समेत लगभग 16 सूत्रीय सुझाव देते हुये ध्यान आकृष्ट कराया गया।
महाप्रबंधक चंद्रवीर रमन द्वारा शॉल भेंटकर एवं अपर महाप्रबंधक द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक में मौजूद महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सहित जोन के सभी प्रमुख विभागध्यक्षों ने निराकरण कराने हेतु जोनल मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव को आश्वस्त किया।