Getting your Trinity Audio player ready...
|
वीर सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती पर एसकेडी एकेडमी में श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आजादी के मतवाले और हंसते हंसते मातृभूमि पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती पर एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में बच्चों ने याद किया। भारत माँ के वीर सपूत और भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। उनके बारे में बच्चों ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये कहा कि देश के सबसे बड़े क्रांतिकारी और अंग्रेजी हुकूमत को अपने साहस से झकझोर देने वाले भगत सिंह ने नौजवानों के दिलों में आजादी का जुनून भरा था। उन्होंने आजादी के लिए नौजवान भारत की स्थापना की।
शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुये संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने कहा कि ऐसे वीर स्वतंत्रता सेनानी को हम सब नमन करते हैं उन्होंने अपने कारनामों, विचारों और ओजस्वी व्यक्तित्व से देश के नौजवानों के बीच अलग जगह बनाई है। हम सभी ऐसे वीर सपूत की देशभक्ति एवं उनके साहस व क्रांतिकारी विचारों को शतशत प्रणाम करते हैं।