Getting your Trinity Audio player ready...

.सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल,गोयल कैंपस ने मनाया ग्रेंड-पैरेंट्स डे

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन महेश गोयल,प्रधानचार्या डॉ० रीना पाठक,उप प्रधानाचार्य सीनियर वर्ग सुशांत श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्या जूनियर वर्ग शिल्पी जैन तथा नन्हे-मुन्हे बच्चों के दादा-दादी ने दीप प्रज्वलन कर किया। तत्पश्चात् नर्सरी ए के छात्रों द्वारा वेलकम सांग प्रस्तुत कर आगंतुकों का स्वागत किया गया।इसके बाद म्यूजिक क्विज़ कराया गया। कार्यक्रम की रुपरेखा को आगे बढ़ाते हुए नर्सरी-बी के नौनिहालों ने ग्रेंड-पेरेंट्स डांस और रोल प्ले प्रस्तुत किया।इस नृत्य में नौनिहालों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में छात्रों ने ऊर्जावर्धक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।कक्षा-नर्सरी बी के बच्चों ने अपनी तोतली और प्यारी भाषा में फलों का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर सबके दिलों को जीत लिया। साथ ही कक्षा-7 के छात्रों ने शीर्षक-लैंगिक समानता पर कक्षा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया।कक्षा प्रस्तुतीकरण में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में नाटक,डांस आदि अनेकों मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन में प्रधानचार्या डॉ० रीना पाठक और उप प्रधानाचार्य सुशांत श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्या शिल्पी जैन ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *