Getting your Trinity Audio player ready...
|
*कृषि मंत्री ने श्रीअन्न की खेती का किया निरीक्षण*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।रुदौली-अयोध्या। मोदी सरकार द्वारा देश में मोटे अनाजो को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे सरकारी प्रयासो को गति देने के लिए योगी सरकार के कद्दावर नेता, जिले के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही नें आज रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव के साथ मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी ए. के. त्रिपाठी संयुक्त क़ृषि निदेशक अयोध्या, एवं उप क़ृषि निदेशक डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी, जिला क़ृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, जिला क़ृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति किरण बाजपेयी, भूमि संरक्षण अधिकारी शुभाष चंद्र वर्मा, उप क़ृषि निदेशक भूमि संरक्षण डॉ. प्रभाकर सिंह के साथ मवई ब्लॉक अंतर्गत शिवाला चौराहा पर पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव द्वारा खेतों में बोये गए श्रीअन्न सांवा और ज्वार की खेती का स्थलीय निरीक्षण किया, क़ृषि मंत्री नें राम प्रेस यादव से पूछा कि मूंग, सांवा और ज्वार की सहफसली खेती से क्या लाभ है पिछले दिनों क़ृषि बिभाग द्वारा रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव के द्वारा किसानों में बुवाई के लिए निःशुल्क मिनी किट सांवा, कोड़ौ, ज्वार, बाजरा, मूंग आदि मोटे अनाज के बीज का वितरण किया गया था, इसके बाद मंत्री जी नें अतीक अहमद के खेत में कोदौ तथा नागेश्वर प्रसाद यज्ञसैनी के खेत में सहफसली उड़द एवं कुसुम तथा प्रधान नगरा राजेंद्र यादव के आवास पर गौ पालन पर चर्चा, सांवा, ज्वार और बाजरा की खेती देखी इसके बाद जलपान किया इस अवसर उप जिलाधिकारी रुदौली श्रीमती अंशिका दीक्षित, सहायक बिकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी उमा शंकर वर्मा, प्रभारी कृषि रक्षा बिनोद कुमार वर्मा, शिव कैलास यादव, विपिन सिंह, पावन शर्मा, राजेश वर्मा, विश्राम साहू, सुजीत सिंह, पप्पू वर्मा, थानाध्यक्ष पटरंगा सहित अधिकारी व किसान उपस्थित थे।