Getting your Trinity Audio player ready...
|
*अयोध्या धर्म नगरी के साथ साथ बन रही है पर्यटक नगरी*
अयोध्या डीकेयू लाइव ब्यूरो सुरेंद्र कुमार।अयोध्या धर्म नगरी के साथ साथ पर्यटक नगरी भी बन रही अयोध्या, सरयू में स्पोर्ट एडवेंचर की शुरुआत की गई, जिसका शुभारंभ गुप्तार घाट पर किया गया, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट एक पैरा मोटर गोवा से पहुंची अयोध्या के गुप्तार घाट पर, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया, संचालन के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम अयोध्या में पहुंची है, जेट स्टीमर का टिकट ₹400 में, बाइक एडवेंचर का टिकट ₹500 में, सरयू की धारा में दो राउंड का मजा ले सकेंगे पर्यटक, 7500 से 8000 तय की गई है।आरपीएम में जेट स्टीमर चलेगा, राइडर को सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट दिया जाएगा, सरयू की धारा में फर्राटा भरेंगे जेट स्टीमर, राम रथ के नाम से जाना जाएगा जेट स्टीमर, सरयू में आनंद ले सकेंगे अयोध्या आने वाले पर्यटक, कमिश्नर गौरव दयाल व डीएम नीतीश कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ स्पोर्ट एडवेंचर का आनंद लिया, इस मौके पर महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहे।