Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के हाथों सम्मानित हुए जनपद के आठ उत्कृष्ट शिक्षक
1-अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में हुआ राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
जौनपुर। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने टीम मिशन शिक्षण संवाद एवं बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में जनपद जौनपुर केआठ शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। टीम मिशन शिक्षण संवाद जनपद जौनपुर के संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि दो दिवसीय 26 एवं 27 अक्टूबर 2023 को राज्य स्तरीय निपुण कार्यशाला में प्रदेशभर से चयनित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और अपने विद्यालयों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं नवाचारों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ डा. राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने गए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश सिंह के डायट प्राचार्य के रूप में जनपद जौनपुर के कार्यो की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है तथा एक दूसरे से कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है। सम्मानित होने वालों में डॉ अखिलेश सिंह एसआरजी, अमित कुमार सिंह प्रधानाध्यापक ताहिरपुर सिकरारा, प्रशांत मिश्र एआरपी, उपेन्द्रनाथ उपाध्याय, सहायक अध्यापक पीएस देवापट्टी बदलापुर बदलापुर, शिवम् सिंह सहायक अध्यापक पीएस लखेशर सिकरारा, मिहिर यादव सीएस पांडेपुर मुंगरा बादशाहपुर , कृष्णानंद पासवान सहायक अध्यापक सीएस जहीरूद्दीनपुर सुईथाकला, राजेश कुमार उपाध्याय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेलौना कला बरसठी, जौनपुर को सम्मानित किया गया।