Getting your Trinity Audio player ready...
|
डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय पीडियाट्रिक-आर्थोपेडक्स कॉनफ्रेंस POSUPCON-२०२३ का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। दिनांक- 29.10.2023 को डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान, के हड्डी रोग विभाग, पीडियाट्रिक-आर्थोपेडक्स सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ आर्थोपेडक्स सोसाइटी के संयुक्त तात्वाधान में एक दिवसीय ‘पीडियाट्रिक-आर्थोपेडक्स’ विषय पर कॉनफ्रेंस POSUPCON-२०२३ का आयोजन किया जा रहा है। इस एक दिवसीय कॉनफ्रेंस में उत्तर प्रदेश एवं पूर्ण भारत से बाल हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। इस कॉनफ्रेंस में बाल हड्डी रोग क्षेत्र में उत्पन्न हुई नई चुनौतियों व संभवानाओं और सेरेब्रल पाल्सी जैसे जटिल विषयों पर चर्चा की जायेगी। साथ ही कॉनफ्रेंस में आये चिकित्सकों को कूल्हे से सम्बन्धित विकारो की सर्जरी हेतु मॉडल्स भी उपलब्ध कराये जायेगें I
इस कॉनफ्रेंस का ध्येय वाक्य “आरोग्येण अन्त्योदया” है, जिसका उद्देश्य समाज की अंतिम श्रेणी तक खड़े व्यक्ति तक अस्थि रोग से सम्बन्धित आरोग्य की कामना का है I कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक डा० मनोहर लोहिया संस्थान की निदेशक एवं किंग जार्ज विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.(डॉ) सोनिया नित्यानंद, मुख्य अतिथि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल व रायपुर के निर्देशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह, विशिष्ट अतिथि ,अस्थि रोग विभाग ,के.जी.एम्.यू. के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ) विनीत शर्मा, विशेष अतिथि डॉ. अनूप अग्रवाल व प्रो. आशीष कुमार होंगे। कॉनफ्रेंस का उद्घाटन पूर्वाह्न 10.30 बजे संस्थान के प्रशासनिक भवन के भूतल स्थित सभागार में किया जायेगा।