104 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का वितरण

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

104 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का वितरण

जौनपुर पी.एम. टीबी मुक्त भारत अभियान योजना के तहत सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए टीबी मरीजों को सिंगरामऊ स्थित संस्था के मुख्यालय पर पोषाहार किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l संस्था प्रमुख ने पुष्प गुच्छ के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया l
मुख्य अतिथि ने सभी रोगियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने की, पोषाहार सेवन करने की एवं स्वस्थ रहने की शुभकामना देते हुए “हम होंगे कामयाब एक दिन” की पंक्ति को गया जिसे सभी मरीजों ने भी दोहराया l
इस अवसर पर अति. प्रा. स्वा. केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने क्षय रोगियों को नियमित दवा एवं पोषाहार का सेवन करने की सलाह दी और किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत सम्पर्क करने के लिए कहा l
मुम्बई से आई आरती पाण्डेय (कैंसर रिसर्च फाउण्डेसन मुम्बई) ने कहा कि अब तक सुना था शहरों में सिर्फ कार्य योजनायें बनती हैं मगर आज गाँवो में उच्च कोटि की समाज सेवा देखकर अभिभूत हूँ l उन्होंने संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की l
सुरेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य (एच.एम.आर. कांटिनेंटल स्कूल) ने भी टी.बी. रोग एवं रोगियों के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए नियम पूर्वक रहने की सलह दी क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है l
संस्था प्रमुख ने बताया कि सभी टी.बी. रोगियों को हर माह पोषाहार वितरण के साथ-साथ उनका फालो-अप भी किया जाता है ताकी मरीजों की दवा का कोर्स पूरा कर वे स्वस्थ हो जाये l संस्था नियमित रूप से यू.पी. के साथ-साथ बिहार में भी पोषाहार किट का वितरण करती आ रही है l
उन्होंने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार त्रिपाठी और मंजू यादव ने किया l
सरस्वती वंदना व स्वागत गीत साक्षी तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया l
इस अवसर पर बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, लालमणि मिश्र, सत्यजीत मौर्य, कबुतरा देवी, मंजू सिंह, जबी अख्तार, शकुंतला, चित्रकेतु खरवार, संदीप पाल, विशाल सिंह, रमाशंकर, आदि उपस्थित रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *