विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु करें जागरूकः कुलपति वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख

विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु करें जागरूकः कुलपति

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को तीव्रगति देने के लिए वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को बैठक कुलपति कक्ष में हुई। इसमें विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शैक्षणिक संस्थानों और जनपद में स्थित महाविद्यालयों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से सक्रियता के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाने और अर्ह लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए चर्चा हुई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ने कहा कि जनपद जौनपुर के सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को सक्रियता के साथ चलाया जाना है तथा विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराये जाने एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता बढ़ाना है और लोगों को जागरूक करना है ताकि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराये। उन्होंने कहा कि महिला, पुरुष, दिव्यांग, तृतीय लिंग और युवा जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले हो या जिनका नाम मतदाता सूची में छूटा हो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराये। उन्होंने पीयू से संबद्ध सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया कि उनके यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु एक मतदाता हेल्प डेस्क की स्थापना कर कोआर्डिनेटर की तैनाती सुनिश्चित करायी जाय तथा प्रत्येक कक्षा में इसकी घोषणा करा दी जाय कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु आनलाइन या आफलाइन फार्म-6 अवश्य भरें। महाविद्यालय द्वारा नामित किये गये कोआर्डिनेटर के नाम एवं मोबाइल नम्बर और छात्र संख्या आदि की सूचना स्वयं रखें एवं विश्वविद्यालय के स्वीप नोडल ज्ञानेंद्र कुमार पाल (इंजीनियरिंग संस्थान) को प्रत्येक दशा में 3 दिन के अन्दर अवश्य उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक कालेज में एक कक्ष को वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष के रूप में स्थापित किया जाय जिसमें कम्प्यूटर, इन्टरनेट, यूपीएस की उपलब्धता हो, जिससे वोटर हेल्पलाइन ऐप व वोटर सर्विस पोर्टल एप के माध्यम से आंनलाइन पंजीकरण का कार्य कराया जा सके तथा आफलाईन फार्म भी प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन विद्यार्थियों के परिवार का भी नाम मतदाता सूची में है कि नहीं इसकी पूरी जानकारी लेकर नाम दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा शिफ्टेड मतदाता या जिनका नाम मतदाता सूची में पहले से कही हैं और अब वे किसी अन्य शहर/ विधानसभा/पोलिंग बूथ पर वोटर बनना चाहतें हैं तो फार्म 8 भरकर मतदाता बने। इस अवसर पर कुलसचिव महेन्द्र कुमार, पीयू के स्वीप नोडल ज्ञानेन्द्र कुमार पाल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, निजी सचिव लक्ष्मीकान्त मौर्य, दिलीप यादव, रितेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।u

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *