सर्विलांस/क्राइम टीम पूर्वी व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर मोबाइल फोन स्नैचर/लुटेरे गिरफ्तार, लूटे गए 13 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल एवं नकद 6,200/- रूपये बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

सर्विलांस/क्राइम टीम पूर्वी व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर मोबाइल फोन स्नैचर/लुटेरे गिरफ्तार, लूटे गए 13 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल एवं नकद 6,200/- रूपये बरामद

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0बी0 शिरडकर व संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) सय्यद अली अब्बास व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर स्वाति चौधरी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोमती नगर दीपक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा 04 नफर शातिर लूटेरे व चोर (1) महेश रावत पुत्र रघुनाथ रावत निवासी ग्राम दोबहा थाना अकौना जनपद श्रावस्ती उम्र 19 वर्ष हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड लखनऊ (2) मोनू राजपूत पुत्र सम्भर राजपूत निवासी ग्राम लोधनपुरवा बडा गांव थाना हुजुरपुर जनपद बहराइच उम्र 19 वर्ष हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड लखनऊ (3) पंकज पटेल पुत्र अनील पटेल निवासी ग्राम सरौंदा थाना कजडोल जनपद बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा / मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड लखनऊ उम्र 22 वर्ष (4) सुनील कुमार पटेल पुत्र ननके राम निवासी ग्राम सरौंदा थाना कजडोल जनपद बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा / मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड लखनऊ उम्र 21 वर्ष को सहारा सिटी ओवर ब्रिज के नीचे से दिनांक 23.11.2023 की रात्रि में गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।

अपराध का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 24.11.2023 को थाना गोमतीनगर व पूर्वी जोन के क्राइम टीम द्वारा लखनऊ में हो रही महिलाओं व पुरूषों से मोबाइल व पर्स स्नैचिंग करने वाले व मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्तगण (1) महेश रावत पुत्र रघुनाथ रावत निवासी ग्राम दोबहा थाना अकौना जनपद श्रावस्ती उम्र 19 वर्ष हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड लखनऊ (2) मोनू राजपूत पुत्र सम्भर राजपूत निवासी ग्राम लोधनपुरवा बडा गांव थाना हुजुरपुर जनपद बहराइच उम्र 19 वर्ष हाल पता चन्दन हास्पिटल के पीछे झुग्गी झोपड़ी थाना विभूतिखण्ड लखनऊ (3) पंकज पटेल पुत्र अनील पटेल निवासी ग्राम सरौंदा थाना कजडोल जनपद बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा / मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड लखनऊ उम्र 22 वर्ष (4) सुनील कुमार पटेल पुत्र ननके राम निवासी ग्राम सरौंदा थाना कजडोल जनपद बलौरा झारखण्ड हाल पता खाली प्लाट निकट ओम चौराहा / मंत्री आवास थाना विभूतिखण्ड लखनऊ उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कि मुख्य अभियुक्त महेश रावत द्वारा अपने साथी बदल बदल कर थाना गोमतीनगर क्षेत्र, थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र, थाना चिनहट क्षेत्र के आस पास कालोनीयों में अकेली जा रही महिलाओं व पुरूषों की चोरी की मोटर साइकिल व अपने जानने वालो की मोटर साइकिल मांग कर उससे घूमफिर कर, उनकी रेकी कर उनसे मोबाइल व पर्स की छिनैती करते है और अपने जानने वाले झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व अज्ञात आने जाने वाले व्यक्तियों को मोबाइल बेच देते थे। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 09.11.2023 को वादी मुकदमा सुधीर यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी म0नं0- 6/29 सरस्वतीपुरम खरगापुर गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0-653/2023 धारा-392 भादविपंजीकृत कराया गया, जिसमें अज्ञात बाइक सवार द्वारा वादी का मोबाइल स्नैचिंग किया गया। दिनांक 16.11.2023 को वादी मुकदमा श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता निवासी म०नं0 2/626 विरामखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0-665/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया जिसमें अज्ञात बाइक सवार द्वारा रेडमी 9A मोबाइल स्नैचिंग करके भाग गया। दिनांक 22.11.223 को वादिनी मुकदमा सरिता यादव पत्नी राम कल्याण यादव निवासिनी म०नं0 4/112 विराटखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0- 678/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया जिसमें अज्ञात बाइक सवार द्वारा वादिनी मुकदमा का पर्स स्नैचिंग किया गया जिसमें सैमसंग गलैक्सी मोबाइल M31, ATM कार्ड व कुछ रूपये थे। दिनांक 17.11.2023 को वादी मुकदमा नीरज कुमार पुत्र बिहारी शाह निवासी तयीव टावर लौलई चिनहट लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0-669/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया, जिसमें दिनांक 08.11.2023 को वाहन संख्या UP32LH6624 म0सं0- 1/130 विरामखण्ड गोमतीनगर लखनऊ से चोरी किया गया। दिनांक 17.11.2023 को वादी मुकदमा अमरीता सिंह पुत्री अर्जुन सिंह निवासी विशालखण्ड । गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0- 670/2023 धारा- 392 भादवि पंजीकृत कराया गया जिसमें अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादिनी मुकदमा का मोबाइल स्नैचिंग किया गया। दिनांक 30.08.2023 को वादिनी मुकदमा सुष्मा तिवारी पत्नी स्व० गौतम तिवारी निवासिनी- 1/493 विशालखण्ड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा मु0अ0सं0- 439/2023 धारा 392 भादवि थाना विभूतिखण्ड पंजीकृत कराया गया जिसमें वादिनी के पुत्र शिव तिवारी के कोचिंग से पढकर वापस आते समय अज्ञात बाइक सवार द्वारा IGP चौराहा के पास विभूतिखण्ड से रेडमी मोबाइल स्नैचिग कर लिया गया।
अभियुक्त महेश रावत के पास 04 अदद लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 3500/- रूपये व एक अदद महिला का पर्स, अभियुक्त मोनू राजपूत के पास से 03 अदद लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 750/- रूपये, अभियुक्त सुनील कुमार पटेल के पास से 03 अदद लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 1100/- रूपये, अभियुक्त पंकज पटेल के पास से 03 अदद लूटे हुए एंड्रायड मोबाइल व लूटे हुए मोबाइल के विक्रय के 850/- रूपये बरामद हुए व चारो अभियुक्तों की निशांदेही पर एक अदद चोरी की मोटर साइकिल UP32LH6624 बरामद हुआ। अभियुक्त महेश रावत का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *