विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अभियान के दूसरे दिन विशेष वैन के माध्यम से 14 विकास खण्डों के 28 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ ग्रामीण संवाद कार्यक्रम

Getting your Trinity Audio player ready...

*‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ अभियान के दूसरे दिन विशेष वैन के माध्यम से 14 विकास खण्डों के 28 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ ग्रामीण संवाद कार्यक्रम*
   जौनपुर 26 नवम्बर 2023 (सू0वि0)- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के 14 विकासखंडो -सिकरारा, धर्मापुर, सिरकोनी, केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज, शाहगंज, सुईथाकला, बदलापुर, महाराजगंज, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, रामनगर, बरसठी के दो – दो ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  
           शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाने एवं जनपदवासियों को उपलब्ध लाभो और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज में अन्तिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रारम्भ की गयी । जनपद में यह यात्रा दिनांक 25 नवंबर 2023 से प्रारम्भ हो गयी है। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन कुल 28 ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। आज पीएम किसान में 124 किसानों का नया पंजीकरण, 104 ईकेवाईसी, 75 पोस्ट ऑफिस में आधार सीडेड खाता और 115 कृषकों का भूमि सत्यापन कराया गया। कुल 6634 लोगो ने प्रतिभाग किया।
            योजनाओं से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने व जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आधारित विशेष वैन जिलाधिकारी के द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
              उपरोक्त विकास खंडो के विभिन्न ग्राम पंचायत इस कार्यक्रम के तहत भूमि रिकार्ड का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओ0डी0एफ0 प्लस स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति पर बल दिया गया। ऑन-स्पॉट सेवाओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
               राजस्व विभाग के अन्तर्गत लाभार्थियों को घरौनी का वितरण, स्वामित्व योजना से संतृप्त किया गया। ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत पक्का गॉव, पक्का घर का उत्सव मनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं समूह सखियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
             सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया।
           कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न/मिलट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
             स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।
विकासखंड बदलापुर की ग्राम पंचायत भटेहरा के निवासी किसान राजनाथ जी ने बताया कि शासन के द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से प्राप्त रुपयों का प्रयोग वे खेती में कर रहे है, इस योजना के सहयोग से बुवाई,जुताई व खेती से जुड़े अन्य काम समय से पूरे हो रहे है जिसके लिए उन्होंने सरकार का हार्दिक आभार ज्ञापित किया है।
ग्राम सभा पचवर के निवासी किसान मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि किसान सम्मान निधि से प्राप्त होने वाली धनराशि से वे खेती का कार्य सुगमता से कर रहे हैं, इनके और इनके परिवार का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है जिनका लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *