सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो की गाइडेन्स के लिए किया गया वर्कशाप आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो की गाइडेन्स के लिए किया गया वर्कशाप आयोजित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस0के0डी0 एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह के द्वितीय दिवस जहाँ एस0 के0 डी0 एकेडमी के विक्रान्त खण्ड, वृन्दावन एवं जल संस्थान शाखा के प्री प्राइमरी से कक्षा 9 एवं 11 के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
समारोह का शुभारम्भ डा0 राजेष्वर सिंह, (विधायक, सरोजनी नगर, लखनऊ),
नीरज सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता), बाबा हरदेव सिंह (पूर्व अध्यक्ष पी.सी.एस. संघ), मनोज सिंह, (पूर्व ए.डी.जी., आई पी. एस.), डॉ0 निशी पाण्डे, (एच.ओ.डी. इंग्लिश, लखनऊ यूनिवर्सिटी) एवं पी.के. श्रीवास्तव, (साइन्स टून के जनक) द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन एस.के.डी. सिंह, निदेशक मनीष सिंह, उप निदेषक निषा सिंह, सह निदेषक कुसुम बत्तरा, प्रधानाचार्या विक्रान्त खण्ड डा0 कविता श्रीवास्तव, द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वृन्दावन शाखा की उपप्रधानाचार्या अर्चना सिंह एवं जलसंस्थान शाखा की प्रधानाचार्या अन्जू सिंह ने अपने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया।
बच्चों ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत की एवं लाईट द स्काई एवं ये धरती ये अम्बर द्वारा मोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके अलावा कार्यक्रमों के बीच ही बच्चों ने कई संदेश भी दिये जैसे वन्य जीव हैं तो हम हैं, हमारी संस्कृति हमारा गौरव आदि बच्चो ने कृष्ण लीला पर ‘‘गोकुल की गलियो’’ में मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसको दर्शकोें ने बहुत सराहा। साथ ही बच्चों ने विश्व एकता पर भी संदेश दिया एवं एक सुन्दर नाटक ’’अन्न अधार स्वस्थ जीवन’’ से बच्चो ने अपने अभिनय से सभी अभिभावकों एवं अतिथिगणों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्त कण्ठ से सराहना की एवं कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपने संस्कारों, अपनी धरोहरों एवं विशिष्ट संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाता है जो वाकई प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि आज कल बच्चों इतनी अधिक क्षमता एवं टैलेंट है और विद्यालय के प्रोत्साहन से उसमें और भी निखार आता है। वार्षिकोत्सव के अधिकतर कार्यक्रम अपने अंदर कोई न कोई संदेश छुपाए हुए हैं जो हमें झकझोरने का काम करते हैं।
विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने आये अतिथि व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘‘हमारे एस0 के0 डी0 के संस्थापक एस.के.डी. सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह का हमेशा यह प्रयास रहा है कि विद्यालय में विद्यार्थी का समुचित विकास हो इसीलिए शिक्षा के साथ उनके लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो की गाइडेन्स हेतु होने वाली वर्कशाप आदि आयोजित किये जाते हैं और उनके अनुशासित जीवन की झलक हमारे कार्यक्रमों में नजर आती है इसके लिए हम अपने सभी अतिथियों का अपने अभिभावकों के सहयोग व स्नेह के हमेशा आभारी रहेंगे। साथ ही जो भी संदेशात्मक प्रस्तुतियां हमारे बच्चों ने पेश की उसमें जो भी संदेश है उसको हमारा पूर्ण विद्यालय अमल करता है चाहे वो पेड़ लगाने का पर्यावरण बचाने का या जल संरक्षण का हो।
विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एस0के0डी0 सिंह ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया व कहा कि ‘‘बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वो न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता व अखण्डता से परिचित कराते हैं। लगभग सभी कार्यक्रम हम बड़ों को कोई न कोई संदेश देते हैं। हमें बच्चों के इन प्रयासों व उनकी भावनाओं को सदा उनके भीतर जिन्दा रखना है ताकि यही भावनाएं उन्हें एक सभ्य व अनुशासित भारतीय बनने में व भारत के विकास में सहयोग दें। सरोजिनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में एस के डी अकादमी के वार्षिकोत्सव में सम्मानित होते हुए सम्बोधित किया व कहा कि विद्यालय ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम है बच्चों के सम्पूर्ण विकास का l एवं एस के डी अकादमी में बच्चों को टेक्नोलॉजी व पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है l यहाँ बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है l
निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि आज के समय में हम सबको यह समझने की आवश्यकता है कि टेक्नोलॉजी बड़ी तेज़ी से हमारे जनजीवन पर हावी होती जा रही है हमको इसका उपयोग कहा करें व कहा ना करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *