Getting your Trinity Audio player ready...
|
सरस्वती डेंटल कॉलेज का रजत जयंती माह शुरू
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं लखनऊ ने अपने 25 वर्ष पूरे होने पर 1 दिसंबर 2023 को एक महीने तक चलने वाले समारोह का अन्तिम चरण शुरू किया।
तिवारी गंज अयोध्या रोड स्थित नैक “ए” मान्यता प्राप्त और शीर्ष रैंक वाले डेंटल कॉलेज परिसर में आज एक रंगीन, आंनदमय माहौल देखा।
हारमानी बैंड के शानदार प्रर्दशन के साथ कॉलेज उत्सव “इनारा” की शुरूआत हुई जिसमें छात्र लोकप्रिय बॉलीवुड गानों पर उत्साह से नृत्य कर रहें थे पूरे परिसर को रंग-बिरंगें झंडों से साइनिज और होर्डिंगस से पूरी तरह से सजाया गया था। सभी संकाय सदस्य और छात्र हाऊस टी-शर्ट पहने हुए थे।
उद्धाघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष डा0 रजत माथुर, निदेशक, सरस्वती हॉस्पिटल, मिसेज स्मिता माथुर, का प्रधानाचार्य डा. के. एन. दुबे और कार्यक्रमों के आयोजकोें ने स्वागत किया। रंग-बिरंगें गुब्बारें उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की घोषणा की गई इसके बाद छात्रों द्वारा पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न लोकप्रिय गीतों पर उद्धाघाटन नृत्य का उत्कृष्ट प्रर्दशन किया गया । इसके बाद पूरे पूरे संकाय के लिए सुई-धागा दौड, नीबू दौड, तीन पैरों वाली दौड, पुस्तक दौड और गुब्बारें उडानें जैसी मनोंरजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सभी खेल हंसी मजाक से भरपूर थे जिसमें प्रिंसिपल डा. के एन. दुबे, डा. रागिनी और कमांडर सुमित घोष के नेतृत्व में ब्लू टीम ने मेगा इवेंट जीता। इसके बाद जोश के भरे माहौल में दो सकांय टीम के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई। डा. सौम्या नवित एवं डा. हिमांशू के नेतृत्व वाली टीम ने शानदार जीत हासिल की। कई छात्रों ने गुप-चुप तरीकें से खीचतान में योगदान दिया। सकांय के बीच ओपन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डा. आकांक्षा दुबंें , डा. विवेक बैंस एवं डा. शेफाली ने जीती हासिल की। छात्र वर्ग में अंजली , अंशिका और कनूप्रिया ने पुरुस्कार जीते और श्री दिपेश माथुर को गैर संकाय वर्ग में सर्वश्रेष्ठ चुना गया। विजेतों का प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किये गए।
सिल्वर जुबली कॉफी टेबल बुक के सर्वश्रेष्ठ विषय के लिए पुस्तक और पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता को डा. रजत माथुर, श्रीमती स्मिता माथुर, प्रिसिंपल डा. क.े एन. दुबे और कमांडर सुमित घोष ने जज किया।
बहुप्रतीक्षित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच भी सरस्वती वॉरिर्यस (एसडीसी) और सरस्वती किंग्स (एसएचआरसी) के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें वॉरिर्यस ने 23 रन से जीत हासिल की। श्री दिपेश माथुर सर्वोच्च स्कोरर थे।
डा. रजत माथुर, कमांडर सुमित घोष, डा. देवेन्द्र चोपडा डा. सुनिरा चन्द्रा और ए.के. श्रीवास्तव के गीतों ने बैंड के प्रर्दशन को दूसरे स्तर पर पहुचा दिया। छात्र समूह खुशी से गा रहा था और पैर थिरकाने वाले धुनों पर नाच रहा था।
प्रबन्धन ने उत्कृष्ट उद्वाघाटन समारोह और इसके कार्यक्रमों के लिए आयोजकों डा. अल्का यदु, डा. कुणाल शाह, डा. सुलेमान अब्बास खान, डा. श्वेता सिंह, डा. आशीष चौहान को धन्यवाद दिया। छात्र आयोजक मे मानसी बिस्ट , राम स्वरूप, माधव, महिमा, अक्षत तिवारी के मेहनत की भी सहारना की गई। 5 घटों का भव्य कार्यक्रम बैंड एवं नाच गाने के साथ समाप्त हुआ।
सस्ंथान इस पूरे महीने अपने रजत जंयती समारोह के हिस्से के रूप में उत्सव और प्रतिस्पर्धी खेल, साहित्यक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन करेगा जिसमें सभी सकांय, छात्र एवं कर्मचारी इस अनूठें अवसर का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित है।