इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2022-23 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का लखनऊ में हुआ आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2022-23 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का लखनऊ में हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना के अन्तर्गत 2022-23 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता लखनऊ पब्लिक कॉलेजियेट रुचि खण्ड-1 शारदा नगर लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अयोजित की गई।

प्रदर्शनी का उद्घाटन उप शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रदर्शनी में प्रदेश के 39 जनपदों से 65 बाल वैज्ञानिकों ने अपने उत्कृष्ट नवाचारी माडलों का प्रदर्शन किया। जिसमें सबसे अधिक 11 मॉडल्स लखनऊ जनपद से रहे।

निदेशक माध्यमिक की ओर से नामित निर्णायक मंडल के डॉ० अशोक कुमार मिश्र, डॉ भूपेन्द्र तिवारी, डॉ मनीष भोयर तथा केन्द्र सरकार के एन.आई.एफ. से नामित डॉ कार्तिक द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए मॉडलों का गहन अवलोकन किया गया।

प्रदर्शनी का समापन और पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी एवं अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय), उत्तर प्रदेश श्री अजय कुमार द्विवेदी के द्वारा अपने उत्साहवर्धक उद्बोधन के साथ किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल डा० प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक (शिविर), उत्तर प्रदेश, लखनऊ श्री विवेक नौटियाल, उप शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ श्री राकेश कुमार, सहायक निदेशक खेल एवं इंस्पायर प्रभारी शिवानी, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) रावेंद्र सिंह बघेल, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ श्री जयशंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक, आंग्ल भारतीय विद्यालय, लखनऊ श्रीमती मनीषा द्विवेदी, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्रीमती आकांक्षा पाठक, स०अ० द्वारा किया गया। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित बाल वैज्ञानिकों का परिणाम निम्नवत / संलग्न है-

1. दिव्यांश जैन, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आगरा (Vidyta Student)

2. वन्दना शर्मा, बी०के० पब्लिक स्कूल, बुलन्दशहर (Self Sustainable electricity) 3. अनन्य द्विवेदी, द मन्थन स्कूल, गौतमबुद्ध नगर (Fix and Drop Potholes)

4. आदित्य राज चोपड़ा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, इन्दिरापुरम् गाजियाबाद (World first silent non-electric nebulizer)

5. वैष्णवी तिवारी, रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल, सेक्टर-14, विकास नगर, लखनऊ (Cost Effective Modification in Traditional Wheelchair)

6. अभिरूप वर्मा, सेन्ट मैरी स्कूल, मिर्जापुर (Seri Automatic Moving Seed Sowing Machine) प्रदर्शनी से 6 चयनितों की मॉडल के नाम सहित डिटेल की सूची निम्नलिखित है दियांशु जैन
जनपद-आगरा
माॅडल का नाम -विद्यवता स्टूडेंट ऑनली डिवाइस फॉर हार्ड वर्किंग एसपिरेंट्स
स्कूल- देल्ही पब्लिक , आगरा

वंदना शर्मा
जनपद- बुलंदशहर
मॉडल का नाम -सेल्फ सस्टेनेबल इलेक्ट्रिसिटी फार्म एल्जे
स्कूल -बी०के० पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर

अनय द्विवेदी
जनपद- गौतम बुद्ध नगर
मॉडल का नाम-फिक्स एंड ड्रॉप पैथहोल्स
स्कूल- दा मैंथन स्कूल ,गौतम बुद्ध नगर

आदित्य राज चोपड़ा जनपद- गाजियाबाद
मॉडल का नाम -वर्ल्ड फर्स्ट साइलेंट नान इलेक्ट्रिक नेबुलाइजर
स्कूल- दिल्ही पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम ,गाजियाबाद

वैष्णवी तिवारी
जनपद -लखनऊ
मॉडल का नाम- डेफ एंड डंब प्रोजेक्ट
स्कूल -रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल इंदिरानगर , लखनऊ

अभिरूप वर्मा
जनपद -मिर्जापुर
मॉडल का नाम -सेमी ऑटोमेटिक मूविंग सीड सोइंग मशीन
स्कूल- सेंट मेयरस , मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *