Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 12 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)- विकासखंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय नेहरू नगर में विकसित भारत संकल्प के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान विशेष एलईडी वाहन के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के संवाद को सुना गया। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के द्वारा आयुष्मान के लाभार्थी बरसाती एवं फिरतु को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी राजेश कुमार पाठक, धीरज पाठक, रमाशंकर पाठक, राजेश कुमार को पीएम किसान सम्मान निधि प्रमाण-पत्र वितरित किया। उन्होंने समूह सखी अर्चना कुमारी को प्रमाण-पत्र वितरित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को जनपद के अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने एवं जागरुक करने के उद्देश्य से विकसित भारत योजना विषयक विशेष वैन से जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि संचालित सभी योजनाओं से प्रत्येक नागरिक संतृप्त हो जाए, कोई भी अवशेष न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में और अधिक लोगों को जोड़ने का भी प्रयास किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस गाँव मे और समूह बनाया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा गर्भवती अंजलि, सीमा, आराधना की गोद भराई एवं सोनम, दिव्यांशु का अन्नप्राशन कराया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामीणों को विकसित भारत हेतु संकल्प दिलाया गया। जिलाधिकारी के समक्ष ड्रोन के माध्यम से डीएपी एवं यूरिया का प्रदर्शन भी किया गया। बी.सी. सखी अर्चना ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत समूह से जुड़कर टेंट का रोजगार शुरू किया है और उसके बदौलत अपने पैर पर खड़ी हुई हॅू।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह, पी.डी. जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही, खंड विकास अधिकारी अस्मिता सिंह, सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत बेलसरी और ककोहीयॉ, धर्मापुर की ग्राम पंचायत खलसहा और रामपुर, सिरकोनी की ग्राम पंचायत हुसेपुर और नेहरूनगर, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत परौवां और भदेवरा, केराकत की ग्राम पंचायत सिंहौली और सरौनी पूरब पटटी, डोभी की ग्राम पंचायत बोडसकरकला और हबुसही, रामनगर की ग्राम पंचायत बोधिपुर और दिपापुर, बरसठी की ग्राम पंचायत रसुलहां और हरिद्वारी मछलीशहर की ग्राम पंचायत कोठारी और पकडी, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत भीखुपुर और रखौली, महराजगंज की ग्राम पंचायत शाहपुर नेवादा और इब्राहीमपुर, बदलापुर के ग्राम पंचायत बनगांव पटटी और सलेखन पटटी, सुईथाकला की ग्राम पंचायत अतरडीहा और बरउद, शाहगंज की ग्राम पंचायत नेवादा और नटौली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।